असम में चुनाव से पहले मोदी का मंत्र:युवा टीम इंडिया की जीत से सीख लें; आजादी दिलाने में असम के लोगों का बड़ा योगदान रहा

जिन 5 राज्यों में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं, वहां की तारीफ करने का कोई मौका मोदी नहीं छोड़ते। इस बार भी यही देखा गया। प्रधानमंत्री ने असम के दिवंगत गीतकार-संगीतकार भूपेन हजारिका के ‍लिए कहा- 'असम के गौरव और भारत रत्न भूपेन हजारिका जी ने तेजपुर यूनिवर्सिटी के लिए जो गीत लिखा है, उसकी कुछ पंक्तियों का मतलब है- जहां अग्निगढ़ जैसा स्थापत्य हो, जहां कलियां-भंवरा सेतु हो, जहां ज्ञान की ज्योति हो, ऐसे स्थान पर विराजमान है तेजपुर यूनिवर्सिटी। इन तीन पंक्तियों में भूपेन दा ने कितना कुछ वर्णित कर दिया।'

0 999,203

तेजपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम की तेजपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने युवाओं को क्रिकेट के उतार-चढ़ावों से सीख लेने की सलाह दी। मोदी ने वहां की हस्तियों और आजादी की लड़ाई में असम के लोगों के योगदान का जिक्र भी किया। प्रधानमंत्री की ये बातें इसलिए अहम होती हैं, क्योंकि असम में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।

मोदी ने टीम इंडिया की जीत से 3 सीख लेने की सलाह दी-
1. अपनी क्षमताओं पर विश्वास होना चाहिए। इससे मुश्किल काम भी आसान होगा।
2. पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ें। इससे सारे काम पॉजिटिव होंगे।
3. सुरक्षित निकलने की बजाय मुश्किल जीत का विकल्प चुनना चाहिए।

असम के दिवंगत संगीतकार भूपेन हजारिका की तारीफ
जिन 5 राज्यों में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं, वहां की तारीफ करने का कोई मौका मोदी नहीं छोड़ते। इस बार भी यही देखा गया। प्रधानमंत्री ने असम के दिवंगत गीतकार-संगीतकार भूपेन हजारिका के ‍लिए कहा- ‘असम के गौरव और भारत रत्न भूपेन हजारिका जी ने तेजपुर यूनिवर्सिटी के लिए जो गीत लिखा है, उसकी कुछ पंक्तियों का मतलब है- जहां अग्निगढ़ जैसा स्थापत्य हो, जहां कलियां-भंवरा सेतु हो, जहां ज्ञान की ज्योति हो, ऐसे स्थान पर विराजमान है तेजपुर यूनिवर्सिटी। इन तीन पंक्तियों में भूपेन दा ने कितना कुछ वर्णित कर दिया।’

आजादी की लड़ाई में असम के योगदान का जिक्र
मोदी ने तेजपुर के साहित्यकारों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘भूपेन दा के साथ ही ज्योति प्रसाद अग्रवाल, विष्णु प्रसाद राभा जैसे महान व्यक्तित्व तेजपुर की पहचान रहे हैं। हमारा देश इस बार आजादी के 75वें साल में जा रहा है। सैकड़ों सालों की गुलामी से आजादी दिलाने में असम के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने अपना जीवन दे दिया, जवानी खपा दी।’

मोदी ने टीम इंडिया की जीत का जिक्र क्यों किया
टीम इंडिया ने इसी महीने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से हराया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने कई रिकॉर्ड भी बनाए। पहले टेस्ट की की दूसरी पारी में भारतीय टीम अपने टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे 36 रन के स्कोर पर भी सिमट गई और मैच गंवा दिया था। लेकिन, उसके बाद शानदार वापसी की और दूसरा और चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज जीत ली। तीसरा मैच ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.