कश्मीर में 24 घंटे में 8 आतंकी मारे गए / सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में मस्जिद में छिपे 2 आतंकी मार गिराए, शोपियां में भी 4 को ढेर किया; 2 कल मारे गए थे
अवंतीपोरा के पम्पोर में गुरुवार को एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था, बाकी 2 जामा मस्जिद में छिप गए थे डीजीपी दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को इन दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की; उधर, शोपियां के मुनांद में भी अब तक 5 आतंकी मारे गए
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा और शोपियां में पिछले 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने आठ आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें पांच शोपियां में और तीन अवंतीपोरा एनकाउंटर में मारे गए। दोनों जगह सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया है।
पम्पोर के मीज इलाके में गुरुवार को एक इनपुट के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को तो मार गिराया था, लेकिन बाकी आतंकी भागकर स्थानीय जामा मस्जिद में घुस गए थे। इस मस्जिद का कैम्पस बहुत बड़ा है, लिहाजा सुरक्षाबलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे।
#WATCH live from Srinagar: Joint press conference of GOC 15 Corps Lt Gen Baggavalli Somashekar Raju and J&K DGP Dilbag Singh on encounters in Pampore's Meej & Shopian's Munand https://t.co/yIk5XBiWsF
— ANI (@ANI) June 19, 2020
सेना और पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी एनकाउंटर की जानकारी
- पम्पोर के मीज और शोपियां के मुनांद में आतंकियों के एनकाउंटर पर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि दो अलग ऑपरेशन में 24 घंटे में 8 आतंकी मारे गए।
- पम्पोर में 3 और शोपियां में 5 आतंकियों को मार गिराया। पम्पोर में दो आतंकी मस्जिद में छिपे थे। ऑपरेशन के दौरान यह ध्यान रखा गया कि मस्जिद को कोई नुकसान न हो।
- ले. जनरल राजू ने कहा कि मैं कश्मीर की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उनका शांति में विश्वास कायम है। उनका यही भरोसा हमारे ऑपरेशंस की कामयाबी की वजह है। मुझे विश्वास है कि आने वाले महीनों में हम इस प्रक्रिया को आगे ले जाएंगे और यहां सामान्य हालात होंगे।
शोपियां में 30 घंटे चला ऑपरेशन
वहीं, शोपियां के मुनांद में हुए एनकाउंटर में शुक्रवार को चार आतंकी मारे गए। इससे पहले गुरुवार को यहां एक आतंकी मारा गया था। यह एनकाउंटर 30 घंटे चला।
अनंतनाग में एक आतंकी गिरफ्तार
उधर, दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया। उसके पास हथियार और विस्फोटक मिले हैं। न्यूज एजेंसी वार्ता के सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी कुलगाम के रेदवानी का इमरान डार है। वह हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
इस महीने 35 आतंकी मारे गए
19 दिन में आज 11वां एनकाउंटर था। इससे पहले 9 एनकाउंटर में 28 आतंकी मारे गए। पिछले दिनों पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा नार्को-टेरर रैकेट भी पकड़ा गया। ये रैकेट आतंकियों के लिए फंडिंग में मदद कर रहा था।
बीते 16 दिन में 9 एनकाउंटर
1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर।