मुंबई के आरे में नहीं बनेगा मेट्रो शेड:उद्धव ने कहा- 800 एकड़ जमीन संरक्षित वन क्षेत्र घोषित; अब इसे कांजुरमार्ग में बनाया जाएगा, खर्च में इजाफा नहीं होगा

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने विवादों में रहे आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील आरे में मेट्रो कार शेड बनाने के फैसले को रद्द कर दिया है. राज्य सरकार अब कांजूर मार्ग पर नया शेड बनाएगी. इसके अलावा राज्य सरकार ने आरे कार शेड का विरोध कर रहे लोगों पर दर्ज मुकदमों को भी वापस ले लिया है.

0 999,207

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को ऐलान किया कि आरे में मेट्रो कार शेड नहीं बनाया जाएगा। इसे संरक्षित वन क्षेत्र घोषित किया गया है। आरे की जगह अब कांजुरमार्ग में मेट्रो शेड का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जगह बदलने के बाद मेट्रो शेड बनाने के खर्च में इजाफा नहीं होगा, क्योंकि सरकार के पास यहां पहले से ही जमीन है।

पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में आरे मेट्रो शेड के मामले ने तूल पकड़ लिया था, क्योंकि पर्यावरण एक्टिविस्ट इसका विरोध कर रहे थे। सरकार यहां 2700 पेड़ काटकर मेट्रो शेड बनाना चाहती थी। इसी बात को लेकर सरकार और एक्टिविस्ट आमने-सामने आ गए थे।

उद्धव ने कहा- बायोडायवर्सिटी की सुरक्षा जरूरी है
उद्धव ठाकरे ने कहा- मेट्रो शेड को लेकर अनिश्चितता की स्थिति अब खत्म हो चुकी है। आरे में बायोडायवर्सिटी की सुरक्षा जरूरी है। शहरी इलाके के पास यहां 800 एकड़ जंगल है। यह मुंबई का नेचुरल फॉरेस्ट कवर है। आरे में जो इमारत पहले से ही बन चुकी है, उसका इस्तेमाल किसी और सामुदायिक मकसद से किया जाएगा।

आदित्य ने पिछले महीने चलाया था अभियान
मुख्यमंत्री पहले ही आरे में मेट्रो शेड का विरोध कर रहे लोगों पर दर्ज पुलिस केस वापस लेने का आदेश दे चुके हैं। सीएम ने पिछले साल दिसंबर में इसकी घोषणा की थी। यह केस उन लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए थे, जिन्होंने आरे में पेड़ काटने आए अधिकारियों का विरोध किया था।

पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने पिछले महीने पेड़ बचाने के लिए अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पृथ्वी के भविष्य के लिए यह प्रदर्शन किया था। उन आदिवासियों के लिए प्रदर्शन किया था, जो आरे को अपना घर कहते हैं।

प्रदर्शनकारियों से केस लिया वापस 

सीएम ने इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे लोगों पर दर्ज केस को भी वापस लेने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था, अब उनके ऊपर दर्ज केस वापस लिया जाता है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने आरे की 600 एकड़ जमीन को जंगल घोषित कर दिया है. इस प्रोजेक्ट को यहां से वापस ले लेने के बाद यहां पर जंगल का क्षेत्र बढ़कर 800 एकड़ हो गया है.

कांजूरमार्ग में नया शेड

सीएम उद्धव ने एक वेबकास्ट में घोषणा की कि आरे कार शेड को अब कांजूरमार्ग में ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वहां पर सरकारी जमीन है जिसका इस्तेमाल मेट्रो कार शेड बनाने के लिए किया जाएगा. ये सरकार मुंबई मेट्रो को मुफ्त में दी जाएगी.

सीएम उद्धव ने कहा कि आरे में जो बिल्डिंग बनाने में सरकारी खर्च किया गया है, उसका इस्तेमाल कछ दूसरे अच्छे उद्देश्य के लिए किया जाएगा.

बता दें कि मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पिछले साल अक्टूबर में आरे कॉलोनी में मेट्रो कार की शेड बनाने के लिए यहां पर पेड़ों को काटना शुरू कर दिया था. ये प्रोजेक्ट अंडरग्राउंड कोलाबा बांद्रा मेट्रो कॉरिडोर के लिए बनाया जा रहा था. जब ये प्रोजेक्टर बनाया जा रहा था तो देवेंद्र फडणवीस राज्य के सीएम थे. लेकिन राज्य में सत्ता बदलाव होते ही उद्धव ने इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.