मुंबई बस हादसा- अब तक 7 की मौत, 43 घायल:ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे वाले दिन पहली बार बस चला रहा था

0 998,965

मुंबई के कुर्ला में BEST की बस ने सोमवार रात कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 43 घायलों का इलाज चल रहा है। इन्हें सायन और कुर्ला भाभा में भर्ती कराया गया है।

हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ। बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। BEST की इन बसों का संचालन बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) करता है।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर संजय मोरे सोमवार को पहली बार बस चला रहा था। वह 1 दिसंबर को ही कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर के रूप में BEST में शामिल हुआ था।

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। वह देर रात से हिरासत में था। यह माना जा रहा है कि उसने ब्रेक की जगह एक्सलरेटर दबा दिया था। इसी वजह से यह हादसा हुआ।

शिवसेना विधायक का दावा- ड्राइवर ने घबराहट में एक्सेलरेटर दबा दिया

शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा, कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। ड्राइवर घबरा गया और ब्रेक दबाने की बजाय उसने एक्सेलरेटर दबा दिया, जिससे बस की स्पीड बढ़ गई। वह बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और 30-35 लोगों को रौंद दिया। 4 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग गंभीर हालत में हैं।

हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें…

बस की टक्कर से आटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया है।
बस की टक्कर से आटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया है।
बस ने एक कार को भी कुचला। कार के आगे का हिस्सा टूट गया।
बस ने एक कार को भी कुचला। कार के आगे का हिस्सा टूट गया।
बस ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचल दिया।
बस ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचल दिया।
कई वाहनों को कुचलने के बाद बस अंबेडकर नगर के गेट से टकराकर रुक गई।
कई वाहनों को कुचलने के बाद बस अंबेडकर नगर के गेट से टकराकर रुक गई।
बस के रुकने के बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
बस के रुकने के बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

चश्मदीद बोले- टक्कर मारने से पहले बस लहरा रही थी हादसे के वक्त मौजूद रहे चश्मदीद जैद अहमद ने बताया, वह रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने घर से निकल रहे थे। उन्होंने देखा बस तेजी से लहरा रही थी। जैद दौड़कर वहां पहुंचे और देखा कि बेस्ट की एक बस ने पैदल यात्रियों, ऑटो रिक्शा और तीन कारों समेत कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी।

उन्होंने अपनी आंखों के सामने कुछ लाशें भी देखीं। इसके बाद उन्होंने ऑटो रिक्शा में सवार यात्रियों को बचाया और उन्हें भाभा अस्पताल ले गए। उनके दोस्तों ने भी घायलों को राहत पहुंचाने में मदद की।

तीन महीने पुरानी है बस, BMC ने लीज पर लिया था बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस ओलेक्ट्रा द्वारा निर्मित 12 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस थी और बेस्ट ने इसे वेट लीज पर लिया था। उन्होंने बताया कि ऐसी बसों के चालक निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। आरटीओ के एक अधिकारी ने बताया, बस सिर्फ तीन महीने पुरानी है। इसे इस साल 20 अगस्त को EVEY ट्रांस नामक कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.