संसद सत्र सोमवार से:सोनिया गांधी हेल्थ चेकअप के लिए राहुल के साथ विदेश रवाना; संसद सत्र में शामिल नहीं होंगी, तृणमूल के 7 और भाजपा के एक सांसद भी मौजूद नहीं रहेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विदेश रवाना होने की खबर शनिवार शाम को सामने आई। सोनिया दो हफ्ते बाद भारत लौटेंगी।

0 1,000,271

कोरोना के दौर में संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसका असर सत्र पर भी पड़ेगा। कुछ सांसद अपनी उम्र और स्वास्थ्य की वजह से सत्र में शामिल नहीं होंगे। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, वे राहुल गांधी के साथ हेल्थ चेकअप के लिए विदेश रवाना हो गई हैं। वे दो हफ्ते बाद भारत लौटेंगी।

उधर, तृणमूल कांग्रेस के 7 और भाजपा के एक सांसद भी सत्र में मौजूद नहीं रहेंगे। इनमें से कुछ सांसद अभी कोरोना बीमारी से उबरे हैं। ऐसे में वे संसद सत्र में शामिल होने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

भाजपा के एक सांसद कोरोना पॉजिटिव, एक स्वस्थ हुए
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगदी सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे। उनकी कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी। वहीं, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। कोरोना की वजह से करीब एक महीने तक वह अस्पताल में भर्ती रहे थे। ऐसे में 67 साल के नाइक का भी सत्र में शामिल होने की संभावना कम है।

तृणमूल के लोकसभा में 3 और राज्यसभा में 4 सांसद
राज्यसभा के चीफ व्हिप शुखेंदु शेखर रॉय समेत 7 तृणमूल सांसदों ने सेशन में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। रॉय ने न्यूज एजेंसी को बताया, मैंने सभापति वैंकेया नायडू को पत्र लिखकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेरी उम्र और अनलॉक के दौरान होम सेक्रेटरी का आदेश, जिसमें 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है। संसद का सदस्य होने के नाते हम नियम तोड़ नहीं सकते।

उन्होंने बताया कि कोलकाता नॉर्थ से सांसद सुदीप बंदोपाध्याय (67), कांती सांसद शिशिर अधिकारी (78) और मथुरापुर से सांसद चौधरी मोहन जटुआ (82) सत्र से गैर-मौजूद रहेंगे। वहीं, रॉय समेत सुब्रत बख्शी, मानस भुइया और शुभाशीष चक्रवर्ती राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे।

मनमोहन सिंह और एके एंटनी शामिल हो सकते हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (87) और एके एंटनी (79) अपनी उम्र के बावजूद भी सत्र में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, अभी तक इनकी तरफ से या पार्टी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। भाजपा के एक राज्यसभा सांसद, जो कैंसर का इलाज करा रहे हैं, को भी डॉक्टर्स ने घर में ही रहने की सलाह दी है। हालांकि, इनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

तालकटोरा जैसे बड़े स्थान पर करनी चाहिए थी व्यवस्था
शुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि सत्र में सांसदों की गैर-मौजूदगी से बचा सकता था, अगर सरकार मानसून सत्र को तालकटोरा जैसे बड़े स्थान पर शिफ्ट कर देती। उन्होंने कहा कि सरकार ‘दो गज की दूरी’ की बात तो करती है, लेकिन मानसून सत्र को पार्लियामेंट बिल्डिंग में आयोजित कराती है। उन्होंने सरकार को चेताया कि इससे न सिर्फ सांसदों, बल्कि सेक्रेटेरिएट स्टाफ, सिक्योरिटी ऑफिसर और सांसदों के ड्राइवर समेत कई लोगों को भी खतरा हो सकता है।

पहले दिन राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन के लिए वोटिंग होगी
सत्र के पहले दिन राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा। विपक्ष की ओर से राजद नेता मनोज झा और एनडीए की ओर से जदयू नेता हरिवंश नारायण सिंह के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। भाजपा ने इसके लिए पहले ही व्हिप जारी कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.