एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने का मामला: सचिन वझे की कुछ देर में कोर्ट में पेशी होगी, विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो के पीछे दिखने वाली उनकी इनोवा कार भी बरामद

एंटीलिया केस में विवादों में घिरे मुंबई पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वझे मामले में अभिनेत्री कंगना रनोट भी मैदान में आ गई हैं। उन्होंने वझे के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि मामले की ठीक से जांच हो जाए तो महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी।

0 999,213

मुंबई। NIA की टीम मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वझे को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हो गई है। उनकी कुछ देर में पेशी होगी। उन्हें एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी कार रखने के मामले में शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया था।

NIA की टीम ने उस इनोवा कार को भी बरामद कर लिया है, जो एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियों के पीछे दो बार नजर आई थी। यह इनोवा शनिवार रात बरामद किया गया था। न्यूज एजेंसी ने जांच एजेंसी के सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह कार क्राइम ब्रांच की है और वझे इस क्राइम ब्रांच में रहते हुए इसका इस्तेमाल करते थे। यह भी कहा जा रहा है कि NIA ने क्राइम ब्रांच के दो अफसर और दो ड्राइवर को भी तलब किया है।

वझे का एक और वीडियो वायरल
वझे का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे एक स्कॉर्पियो कार के पास दिखाई दे रहे हैं। यह कार हूबहू वैसी ही है, जैसी एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों के साथ पार्क की गई थी। महाराष्ट्र ATS अब इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, वीडियो पिछले साल 5 नवंबर का है, जब पुलिस टीम के साथ वझे जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर ले जा रहे थे। इस दौरान रिपब्लिक टीवी की टीम ने उन्हें चेज किया था, तब वझे ने टीम को रोका था। उस वक्त उनके पास वही संदिग्ध कार खड़ी दिखाई दे रही है।

NIA आज कोर्ट में पेश करेगी
वहीं, वझे को NIA आज कोर्ट के सामने पेश करेगी। NIA कोर्ट से वझे की कस्टडी की मांग करेगी। इससे पहले वझे को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। NIA ने उन्हें एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी कार रखने में भूमिका निभाने और संलिप्तता के चलते गिरफ्तार किया है।

शनिवार को खारिज हुई थी याचिका
ठाणे की सेशन कोर्ट ने भी शनिवार को वझे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा था कि शुरुआती तौर पर उनके खिलाफ कुछ सबूत हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए वझे ने शुक्रवार को अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।

अपडेट्स

  • मुंबई पुलिस क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) के 4 मेंबर NIA ऑफिस पहुंचे हैं। ये सभी सचिन वझे की टीम का हिस्सा थे।
  • कंगना ने मामले पर सोशल मीडिया पर लिखा, मामले में गहरी साजिश है। इस कॉप को सस्पेंड किया गया था। शिवसेना के सत्ता में आने के बाद इसे फिर बहाल किया गया। अगर मामले की गंभीरता से जांच होगी, तो गड़े मुर्दे भी उखाड़े जाएंगे। अगर राज्य सरकार गिर भी जाएगी, तब भी मुझ पर करीब 200 FIR दर्ज कराई जाएगी।

राउत बोले- यह मुंबई पुलिस को बदनाम करने की कोशिश
इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मुंबई पुलिस को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। यह मुंबई पुलिस के अधिकारों में अतिक्रमण है। राज्य के अधिकार पर केंद्र अपना आधिपत्य बनाने का प्रयास कर रहा है। इस पूरे केस में किसी भी केंद्रीय एजेंसी की जांच की जरूरत नहीं थी। सचिन को गिरफ्तार करने में NIA ने बहुत जल्दबाजी दिखाई है।

कार मालिक की मौत के मामले में भी आरोप लगे
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर से बरामद हुई स्कॉर्पियो कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में भी वझे पर आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) कर रही है। इस पूरे प्रकरण एक केस मनसुख की स्कॉर्पियो चोरी का भी, जिसकी जांच महाराष्ट्र पुलिस कर रही है।

सचिन वझे पर तमाम आरोप लगने के बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग के आदेश पर उन्हें क्राइम ब्रांच से हटा दिया गया। उन्हें नागरिक सुविधा केंद्र में भेजा गया है। यह आदेश शुक्रवार 12 मार्च देर शाम जारी किया गया। 10 मार्च को महाराष्ट्र विधानसभा में इस केस पर विपक्ष ने हंगामा किया था। इस पर गृह मंत्री अनिल देशमुख ने वझे का ट्रांसफर करने की बात की थी।

वझे पर क्या आरोप है?
वझे का नाम 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर से बरामद स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत से जोड़ा जा रहा है। मनसुख की मौत के मामले में महाराष्ट्र ATS ने हत्या और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है। मनसुख की पत्नी विमला हिरेन ने वझे पर पति की हत्या में शामिल होने का आरोप भी लगाया है। यह आरोप विमला हिरेन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र के जरिए लगाए थे।

पत्नी ने कहा था- वझे इस्तेमाल कर रहे थे स्कॉर्पियो
स्कार्पियो मिलने के करीब एक सप्ताह बाद मनसुख हिरेन का शव उनके घर से सात किलोमीटर दूर ठाणे की समुद्री खाड़ी में पाया गया। इसके बाद उनकी पत्नी ने खुलासा किया कि उक्त स्कार्पियो कार पिछले चार महीने से API सचिन वझे ही इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने ATS को दर्ज कराए अपने बयान में भी सचिन वझे पर ही हत्या का शक जाहिर किया है।

स्कॉर्पियो चोरी के नहीं मिले सबूत
मुकेश अंबानी के घर के बाहर से बरामद विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कार के चेचिस और इंजन नंबर को ग्राइंडर से मिटाने की कोशिश की गई थी। कार का गेट खोलने के लिए या चोरी करने के लिए किसी छेड़छाड़, तोड़फोड़ या फोर्स एंट्री के कोई सबूत नहीं मिले हैं। यानी की कार चोरी करने वाले व्यक्ति को बेहद आसानी से कार चोरी करने में सफलता मिली।

NIA और ATS की जांच जारी है
हिरेन ने कहा था कि उन्होंने वाहन को सड़क पर छोड़ दिया था, क्योंकि उसकी स्टीयरिंग 17 फरवरी की रात को जाम हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि इस बीच, शुक्रवार को NIA की एक टीम मामले से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए ठाणे के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंची थी। हिरेन की मौत की जांच कर रही महाराष्ट्र ATS ने भी ठाणे में कुछ व्यक्तियों के बयान दर्ज किए हैं।

एंटीलिया केस में कंगना का पोस्ट:सचिन वझे की गिरफ्तारी पर कंगना रनोट बोलीं- अगर ठीक से जांच हो जाए तो महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी

एंटीलिया केस में विवादों में घिरे मुंबई पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वझे मामले में अभिनेत्री कंगना रनोट भी मैदान में आ गई हैं। उन्होंने वझे के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि मामले की ठीक से जांच हो जाए तो महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी।

कंगना ने पोस्ट किया- मेरे एक्स-रे यहां बड़ी साजिश का पता लगा सकते हैं, शिवसेना की ओर से सत्ता में आने के बाद उन्हें (वझे को) सस्पेंड कर दिया गया था फिर उन्हें वापस ले लिया। अगर ठीक से जांच की गई तो न केवल छिपे हुए कंकाल बाहर निकल आएंगे, बल्कि महाराष्ट्र सरकार भी गिर जाएगी, मैं 200 और प्राथमिकी दर्ज कर सकती हूं, इसे लाएं। जय हिंद।

कंगना का महाराष्ट्र सरकार से पहले भी टकराव होता रहा है
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना महाराष्ट्र पुलिस और उद्धव सरकार पर निशाना साधती रही हैं। पिछले साल जब यह केस चर्चा में था, तब बृहन्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने मुंबई स्थित कंगना के ऑफिस के एक हिस्से को अवैध बताकर तोड़ दिया थ। कंगना ने इस कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना की याचिका पर BMC को फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा था, ‘यह कार्रवाई याचिकाकर्ता को कानूनी मदद लेने से रोकने की कोशिश थी। हम किसी भी नागरिक के खिलाफ ‘मसल पावर’ का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दे सकते।’

सचिन वझे पर क्या आरोप है?
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो मिली थी। इस केस की जांच NIA कर रही है। इस ममले में सचिन वझे को NIA ने गिरफ्तार किया है। जिस स्कॉर्पियो में विस्फोटक मिला था वह मनसुख हिरेन की थी। 5 मार्च को मनसुख का शव ठाणे के कलवा क्रीक के पास मिला था। पुलिस का अनुमान था कि उन्होंने क्रीक में कूदकर खुदकुशी की थी। उनके मुंह पर पांच रूमाल बंधे हुए थे। इस पर सवाल उठे थे कि खुदकुशी के लिए वे मुंह पर पांच रूमाल क्यों बांधेंगे?

मनसुख की पत्नी विमला ने वझे पर उनके पति की हत्या का आरोप लगाया था। विमला का कहना था कि मौत से पहले वाली रात को वझे ने ही उनके पति को बुलाया था। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा था। बाद में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में इस पत्र का जिक्र करते हुए केस की जांच NIA से कराने की मांग की थी।​​​

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.