तृणमूल में टूट जारी : ममता के खेल मंत्री का भी इस्तीफा, 16 दिन पहले शुभेंदु समेत 10 विधायक भाजपा में चले गए थे

0 1,000,389

शुक्ला बंगाल सरकार में यूथ सर्विस और स्पोर्ट्स मिनिस्टर थे। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री और राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भेज दिया है। हालांकि, उन्होंने अब तक विधायकी नहीं छोड़ी है।

ममता बोलीं- कोई भी इस्तीफा दे सकता है
इस बीच ममता बनर्जी ने कहा कि इस्तीफा कोई भी दे सकता है। लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वे स्पोर्ट्स को ज्यादा वक्त देना चाहते हैं, विधायक पद पर बने रहेंगे। ममता ने कहा कि इसे निगेटिव नहीं लेना चाहिए।

राजनीति से संन्यास की अटकलें
बंगाल की रणजी टीम के पूर्व कप्तान शुक्ला हावड़ा उत्तर से TMC विधायक हैं। सूत्रों के मुताबिक, अपने इस्तीफे में उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने मंत्री पद के अलावा हावड़ा के TMC जिलाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

पिछले महीने शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा ज्वाइन की थी
इससे पहले 19 दिसंबर को TMC छोड़ चुके और ममता के खास रहे पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया था। उनके साथ सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 MLA ने भी भाजपा ज्वाइन की थी। इनमें 5 विधायक तृणमूल कांग्रेस के ही थे।

ये विधायक भाजपा में शामिल हुए थे
इससे पहले तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, शीलभद्र दत्ता, दिपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, श्यांपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बानाश्री मैती ने पिछले महीने भाजपा ज्वाइन की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.