सियासत में तलाक:सुजाता मंडल ने तृणमूल ज्वाइन की तो पति सौमित्र ने तलाक का नोटिस भेजा, वे भाजपा सांसद हैं

सुजाता ने TMC के सीनियर लीडर और MP सौगत रॉय की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की। उन्होंने कहा कि भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स की वजह से उन्होंने तृणमूल ज्वाइन करने का फैसला लिया है। भाजपा लुभावने सपने दिखाकर दूसरी पार्टियों के नेताओं को अपनी ओर खींच रही है। उन्होंने कहा, 'भाजपा की ओर से नेताओं को अच्छी पोस्ट देने और कुछ नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया जा रहा है।'

0 999,205

कोलकत्ता. पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल तेज हो गई है। नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने के बीच सोमवार को भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके कुछ ही देर बाद राज्य की बिष्णुपुर लोकसभा सीट से सांसद सौमित्र ने सुजाता को तलाक का नोटिस भेज दिया।

भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स की वजह से फैसला लिया : सुजाता
सुजाता ने TMC के सीनियर लीडर और MP सौगत रॉय की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की। उन्होंने कहा कि भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स की वजह से उन्होंने तृणमूल ज्वाइन करने का फैसला लिया है। भाजपा लुभावने सपने दिखाकर दूसरी पार्टियों के नेताओं को अपनी ओर खींच रही है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा की ओर से नेताओं को अच्छी पोस्ट देने और कुछ नेताओं को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया जा रहा है।’

बांटने की राजनीति से ममता ही राज्य को बचाएंगी : सुजाता
उन्होंने कहा कि भाजपा में उन लोगों का सम्मान नहीं हो रहा है, जो वाकई इसके लायक हैं। पश्चिम बंगाल को सिर्फ ममता बनर्जी ही विकास के रास्ते पर आगे ले जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ ममता ही राज्य को बांटने की राजनीति से बचा सकती हैं इसलिए मैं दीदी के साथ जुड़कर काफी खुश हूं।

TMC के बागी शुभेंदु समेत 10 विधायक भाजपा में आए
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह शनिवार और रविवार को बंगाल के दौरे पर थे। ममता बनर्जी के खास रहे पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने शाह की मौजूदगी में शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया था। सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 MLA भी भाजपा में शामिल हो गए थे। इनमें 5 विधायक तृणमूल कांग्रेस के थे। इस पर शाह ने कहा था कि चुनाव आते-आते दीदी (ममता बनर्जी) अकेली रह जाएंगी।

2019 में भाजपा को बंगाल में 18 लोकसभा सीटें मिली थीं
बंगाल में 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 2 सीटें मिली थीं। वोट शेयर 17% से ज्यादा रहा था। 2016 के विधानसभा चुनाव में वह सिर्फ 3 सीटें जीत सकी। वोट शेयर 10% रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 18 सीटें जीतने में कामयाब रही और वोट शेयर 40.64% जा पहुंचा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.