कंगना vs शिवसेना:राज्यपाल से मिलने पहुंचीं कंगना; उद्धव ने कहा- महाराष्ट्र की जो बदनामी हो रही है, उस पर बाद में बोलूंगा, पर खामोशी को कमजोरी ना समझें

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जनता को संदेश दिया, पर ज्यादातर बातें कोरोना के बारे में थीं कंगना का दफ्तर 9 सितंबर को तोड़ा गया, उसके बाद वो लगातार उद्धव सरकार के खिलाफ बयान दे रही हैं

0 1,000,234

मुंबई। अपना दफ्तर तोड़े जाने के 4 दिन बाद रविवार को कंगना रनोट महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने पहुंचीं। उनके साथ बहन रंगोली भी थीं। यह मुलाकात राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के करीब दो घंटे बाद हुई। राज्य की जनता को दिए संबोधन में उद्धव ने कंगना का नाम लिए बगैर कहा कि राज्य में चल रही राजनीति पर वो अभी नहीं, बाद में बोलेंगे।

उद्धव ने कहा कि उनकी खामोशी को कमजोरी ना समझा जाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक साइक्लोन आते रहेंगे और वो उनका सामना करते रहेंगे।

वहीं राज्यपाल से मिलने के बाद कंगना ने कहा कि राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मेरे साथ जो अभद्र व्यवहार किया गया, उसके बारे में मैंने राज्यपाल से बात की। मुझे उम्मीद पर है कि मामले में मुझे न्याय मिलेगा।

कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र सरकार पर कंगना के 4 तल्ख बयान
बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना के पाली हिल स्थित मणिकर्णिका फिल्म्स के दफ्तर में दो घंटे तक तोड़फोड़ की थी। कंगना इस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट गई थीं, जिसके बाद कार्रवाई रोक दी गई थी। हाईकोर्ट ने भी बीएमसी पर तल्ख टिप्पणी की थी। कहा था- इतनी तेजी शहर के दूसरे अवैध निर्माणों पर दिखाई जाती तो मुंबई कुछ और होती। अपने दफ्तर पर कार्रवाई के बाद कंगना लगातार महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हैं।

1. बीएमसी की कार्रवाई के बाद 9 सितंबर को ही कंगना ने ट्वीट किया था- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा, जय महाराष्ट्र। उद्धव ठाकरे! तुझे क्या लगता है, तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। तुमने बहुत बड़ा एहसान किया है। मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मुझे इस बात का एहसास हुआ है। ठाकरे, यह जो क्रूरता और आतंक मेरे साथ हुआ है, उसके कुछ मायने हैं। जय हिंद। जय भारत।

2. अगले ही दिन यानी गुरुवार को कंगना ने फिर उद्धव पर निशाना साधा। ट्वीट किया- तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ और फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाजें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे। तुम कुछ नहीं हो, सिर्फ वंशवाद का एक नमूना हो।

3. शुक्रवार को कंगना ने एक वीडियो शेयर कर लिखा- महाराष्ट्र में सरकार का आतंक और अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। यह वीडियो महाराष्ट्र में पूर्व नेवी अफसर की शिवसैनिकों द्वारा पिटाई का था।

4. शनिवार को कंगना ने सोमनाथ मंदिर की फोटो ट्वीट की। उन्होंने लिखा- सोमनाथ को कितने दरिंदों ने कितनी बार बेरहमी से उजाड़ा, मगर इतिहास गवाह है कि क्रूरता और अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूं न हों… आखिर में जीत भक्ति की ही होती है। हर-हर महादेव।

महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स मामले की जांच के आदेश दिए
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को कंगना रनोट के खिलाफ शुक्रवार को ड्रग्स मामले में जांच के आदेश दिए थे। राज्य के गृह मंत्रालय के आदेश पर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच करेगी। देशमुख ने कहा कि अध्ययन सुमन कंगना के साथ रिलेशनशिप में थे और उन्होंने एक इंटरव्यू में यह आरोप लगाया था कि कंगना ड्रग्स लेती हैं।

कंगना का पुराना वीडियो वायरल:एक्ट्रेस इसमें बोलीं- जैसे ही मैं घर से भागी, डेढ़-दो साल में मैं फिल्म स्टार थी, ड्रग एडिक्ट थी, खतरनाक चीजें मेरी जिंदगी में चल रही थीं

 

यह फोटो महाराष्ट्र के मुंबई में एक्ट्रेस कंगना रनोट के बांद्रा स्थित दफ्तर का है। बीएमसी ने ऑफिस में अवैध निर्माण तोड़ दिया था। गुरुवार को कंगना यहां पहुंची थीं।
  • कंगना का वीडियो ऐसे समय वायरल हो रहा है, जब उन्होंने बॉलीवुड में ड्रग्स के उपयोग को लेकर आरोप लगाए हैं
  • सुशांत सिंह राजपूत केस में अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरीं कंगना रनोट ने यह वीडियो मार्च में पोस्ट किया था

एक्ट्रेस कंगना रनोट एक के बाद एक विवादों के बीच घिरती जा रही हैं। अब ट्विटर पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते दिख रही हैं कि वह ड्रग एडिक्ट थीं। यह वीडियो खुद कंगना ने मार्च में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।

क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कंगना यह कहते हुए दिख रही हैं कि जैसे ही मैं घर से भागी, डेढ़-दो साल में मैं फिल्म स्टार बन गई थी, एक ड्रग एडिक्ट बन गई थी। मेरी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा था। मैं ऐसे लोगों के हाथों में लग चुकी थी, जहां इस तरह की खतरनाक चीजें मेरी जिंदगी में चल रही थीं।

एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया

बॉलीवुड पर लगाया था आरोप
कंगना का वीडियो ऐसे समय वायरल हो रहा है, जब उन्होंने बॉलीवुड में भारी मात्रा में ड्रग्स के उपयोग को लेकर आरोप लगाए थे। कुछ दिन पहले ही कंगना ने दावा किया था कि 99% फिल्म इंडस्ट्री कोकीन के भरोसे है। एक्ट्रेस ने कहा था कि रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, विक्की कौशल जैसे टॉप स्टार्स और फिल्म मेकर अयान मुखर्जी को अपना ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए, जिससे यह साबित हो सके कि उनके आरोप गलत हैं।

कंगना ने कहा था- ड्रग पैडलर्स के साथ कोई लिंक निकला, तो मुंबई छोड़ दूंगी
कुछ दिन पहले कंगना ने ट्विटर पर लिखा था कि मुंबई पुलिस उनका ब्लड टेस्ट करवाए। इससे वह बहुत खुश होंगी। उनकी कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कराई जाए। अगर उनका ड्रग पैडलर्स के साथ कोई लिंक निकलता है और वह गलत साबित होती हैं तो वह मुंबई हमेशा के लिए छोड़ देंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.