कोरोना देश में: संक्रमण के चलते कवि कुंवर बेचैन का निधन, कुमार विश्वास बोले- कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया

कुमार विश्वास ने लिखा, 'कोरोना से चल रहे युद्ध क्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है। मेरे कक्षा-गुरु,मेरे शोध आचार्य,मेरे चाचा जी, हिंदी गीत के राजकुमार,अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया।कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया।'

0 999,074

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को कवि कुंवर बेचैन का निधन हो गया। कुंवर बेचैन दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे। 12 अप्रैल को कुंवर बेचैन और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कवि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की।

poet lyricist kunwar bechain corona affected ventilator kumar vishwas tweet  dr mahesh sharma kailash hospital helped - हिंदी के मशहूर कवि डॉ.कुंअर  बेचैन को भी नहीं मिला वेंटिलेटर, कुमार ...

कुमार विश्वास ने लिखा, ‘कोरोना से चल रहे युद्ध क्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है। मेरे कक्षा-गुरु,मेरे शोध आचार्य,मेरे चाचा जी, हिंदी गीत के राजकुमार,अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया।कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया।’

देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के पार

देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर है। संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा डेढ़ करोड़ के पार हो गया है। अब तक 1 करोड़ 50 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2.70 लाख लोग रिकवर हुए हैं। अब तक एक दिन में ठीक हुए मरीजों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले मंगलवार को 2.62 लोग रिकवर हुए थे। ओवरऑल रिकवरी रेट में भी 1.8% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ये अब 82.08% हो गया है।

चिंता की खबर : एक दिन में 3.79 लाख मरीज मिले, 3646 मौतें भी हुईं
चिंता की बात ये है कि बुधवार को 3 लाख 79 हजार 164 नए मरीजों की पुष्टि हुई। अब तक एक दिन में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 27 अप्रैल को सबसे ज्यादा 3.62 लाख मरीजों की पहचान हुई थी। इसके अलावा 24 घंटे के अंदर 3,646 संक्रमितों की मौत भी हो गई। ये लगातार दूसरा दिन था, जब तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इससे पहले मंगलवार को 3,286 मौतें रिकॉर्ड की गई थीं।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.79 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल मौत: 3,646
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.70 लाख
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.83 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 1.50 करोड़
  • अब तक कुल मौतें: 2.04 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 30.77 लाख

Leave A Reply

Your email address will not be published.