जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी के पास लैंडमाइन ब्लास्ट, 6 जवान घायल:घुसपैठ रोकने के लिए लगाई थीं बारूदी सुरंगे, पेट्रोलिंग के दौरान गलती से सैनिक का पैर पड़ा

0 989,924

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को LoC के पास लैंडमाइन पर ब्लास्ट में सेना के 6 जवान घायल हो गए। ब्लास्ट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, गोरखा राइफल्स के जवानों की एक टुकड़ी सुबह करीब 10.45 बजे राजौरी में खंबा किले के पास पेट्रोलिंग कर रही थी, उसी समय ब्लास्ट हुआ।

सभी घायलों को इलाज के लिए 150 जनरल अस्पताल (GH) राजौरी ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जवानों को मामूली चोटें आई हैं।

पेट्रोलिंग के दौरान लैंडमाइन पर पैर पड़ा अधिकारियों के मुताबिक नौशेरे के खंभा फोर्ट पर सुबह करीब 10:45 बजे पेट्रोलिंग के दौरान एक जवान का पैर गलती से लैंड माइन पर पड़ गया था। इसके चलते ब्लास्ट हुआ। LoC के पास घुसपैठ रोकने के लिए ये लैंडमाइन बिछाई गई थीं। अधिकारियों के मुताबिक, ये लैंड माइंस कभी-कभी बहकर जगह से हट जाती हैं इसलिए ऐसे हादसे होते हैं।

घायल जवानों के नाम …

  1. हवलदार एम गुरुंग (41)
  2. हवलदार जे थप्पा (41)
  3. हवलदार जंग बहादुर राणा (41)
  4. हवलदार आर राणा (38)
  5. हवलदार पी बद्र राणा (39)
  6. हवलदार वी गुरुंग (38)

2024 में ऐसी 2 घटनाएं हुई थीं…

  1. 9 दिसंबर 2024 को जम्मू के पुंछ में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। सेना ने कहा था कि हवलदार वी. सुब्बैया वरिकुंटा की पुंछ के थानेदार टेकरी में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद मौत हो गई।
  2. अक्टूबर 2024 में भी कुपवाड़ा में एक खदान में धमाका हुआ था, जिसमें सेना के 2 जवान घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि LoC पर तड़के करीब तीन बजे हुआ, जब सैनिक इलाके में गश्त कर रहे थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.