VIDEO / संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू की अपील, पर सड़कों पर रैली निकालकर लोगों ने खतरे को बढ़ाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की अपील की मोदी ने कहा था- खिड़की, बालकनी में खड़े होकर ताली बजाएं; डॉक्टरों-नर्सों का आभार व्यक्त करें देश के कई इलाकों में लोगों ने रैली निकाली, बाइक पर सवार होकर शहर घूमने निकले

0 1,000,345

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश भर में रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की थी। उनका मकसद कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के साथ-साथ उन डॉक्टरों और नर्सों का हौसला बढ़ाना था, जो इस बीमारी के खिलाफ जान की परवाह किए बगैर लड़ रहे हैं।

लेकिन, देश में कई जगहों पर उत्साह में आकर रैली निकाल दी। बाइकों पर सवार होकर सड़कों पर निकल पड़े। जिस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घरों में रहने को कहा जा रहा है, उसे भीड़ बढ़ाकर ज्यादा रफ्तार से फैलने का मौका दे दिया। इंदौर, अहमदाबाद, चेन्नै समेत कई शहरों में देखने को मिला।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.