जम्मू-कश्मीर में 4 आतंकी ढेर:ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे पाक आतंकी, सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट करके उड़ाया
जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया। चारों आतंकी पाकिस्तान के थे और ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। सुरक्षाबलों ने नगरोटा स्थित बन टोल प्लाजा पर उन्हें रोका और सरेंडर करने के लिए कहा। आतंकियों ने हमला किया। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में ट्रक को ही उड़ा दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तड़के करीब 4.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ। दो घंटे में आतंकियों को मार गिराया गया। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सांबा सेक्टर से भारत में दाखिल हुए थे
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह के मुताबिक, ‘जैश के चारों आतंकियों ने बुधवार रात सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी। वे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में जा रहे थे, पुलिस ने नगरोटा के पास टोल प्लाजा पर उन्हें रोका। आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।’ इस साल जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यह दूसरा एनकाउंटर है। सुरक्षाबलों ने जनवरी में 3 आतंकियों को मार गिराया था। वे भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छिपे हुए थे।
CRPF and J&K Police received input about the movement of terrorists from Samba sector towards Nagrota Toll Plaza. They were trapped and eliminated. Total 11 AK-47 rifles have been recovered: Central Reserve Police Force (CRPF) https://t.co/m2KKd9FhJ8
— ANI (@ANI) November 19, 2020
आईजी विजय कुमार ने बताया कि जम्मू पुलिस के पास जानकारी थी कि आतंकी कश्मीर घाटी जा रहे थे। इन्हें श्रीनगर पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया। आतंकियों की जम्मू-कश्मीर में होने वाले निकाय चुनाव में धमाका करने की साजिश थी।
तीन दिन पहले दिल्ली में जैश के 2 आतंकी पकड़े गए थे
दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से कुछ अहम दस्तावेज और विस्फोटक बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। ये जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के रहने वाले हैं। वॉट्सऐप ग्रुप पर पाकिस्तान से बात होती थी।
Security tightened in #Udhampur #Jammu as an #encounter between militants and security forces is underway near Ban toll plaza #Nagrota. Jammu-Srinagar National Highway closed #JammuEncounter #Nagrota #Army #IndianArmy
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/2Chl2ryWoG
— Times Of Kashmir (ٹائمز اوف کشمیر) (@timesofkashmir0) November 19, 2020
गिरफ्तार आतंकियों के नाम अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना हैं। एक आतंकी बारामूला, जबकि दूसरा कुपवाड़ा का रहने वाला है। इनके निशाने पर राष्ट्रीय राजधानी के महत्वपूर्ण स्थल और VIP थे। अगस्त में भी दिल्ली पुलिस ने IS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। इसके पास से IED डिवाइस बरामद की गई थी।
1 नवंबर को हिजबुल का टॉप कमांडर सैफुल्ला मारा गया था
इस महीने की पहली तारीख को CRPF और पुलिस ने श्रीनगर में हिजबुल के टॉप कमांडर सैफुल्ला को ढेर कर दिया था। उसका साथी गिरफ्तार किया गया था। मौके से एक एके-47 राइफल और पिस्टल बरामद की गई थी। मौजूदा वक्त में कश्मीर में एक्टिव आतंकवादियों में सैफुल्ला मोस्टवॉन्टेड था।
सुरक्षाबलों का कहना है कि जिस समय यह मुठभेड़ शुरू हुई उस दौरान काफी अंधेरा था। इस बीच कोई ट्रक से निकल जंगल में छिप न गया हो, इसकी पुष्टि करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। बन टोल प्लाजा पर इस साल में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले गत 31 जनवरी 2020 को भी इसी तरह पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए तीन आतंकवादियों ने ट्रक में छिपकर घाटी जाने का प्रयास किया था, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। बन टोल प्लाजा के नजदीक इसी नाके पर सुरक्षाबलों ने ट्रक में छिपकर घाटी जा रहे तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने चारों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए इन आतंकियों ने सांबा सेक्टर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया। बन टोल प्लाजा पर जब ट्रक को चैकिंग के लिए रोका गया तो इन आतंकवादियों ने वहां तैनात जवानों पर ग्रेनेड हमला किया जिसमें एसओजी के दो जवान घायल हो गए।दोनों जवानों को उपचार के लिए जीएमसी भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है। घायलों की पहचान कांस्टेबल कुलदीप राज पुत्र सुभाष चंद्र निवासी अखनूर और मोहम्मद इशाक मलिक निवासी नील कासिम बनिहाल के रूप में हुई है।उन्हें ग्रेनेड से निकले छर्रे लगे हैं।