श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में आतंकवादी अब सेब के कारोबार से जुड़े ड्राइवरों और कारोबारियों को निशाना बना रहे हैं। सोमवार रात अनंतनाग के बिजबेहारा में आतंकियों ने कश्मीर के उधमपुर के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे कुछ ही घंटों पहले कुछ आतंकियों ने सोपोर के बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंक दिया था। इसमें 20 लोग जख्मी हुए, जिनमें 6 की हालत गंभीर बनी है।
आतंकियों के निशाने पर कश्मीर का सेब कारोबार
कश्मीर में पहले 24 अक्टूबर को आतंकियों ने दो ट्रक ड्राइवरों की शोपियां में गोली मारकर हत्या की थी। दोनों राजस्थान और हरियाणा से सेब की खेप लाने कश्मीर गए थे। 16 अक्टूबर को पंजाब के सेब कारोबारी चरणजीत सिंह आतंकियों के हमले में मारे गए थे, जबकि एक अन्य जख्मी हाे गया था। वहीं, 14 अक्टूबर को राजस्थान के भरतपुर का एक ड्राइवर आतंकियों के हमले का शिकार बना था।घाटी में पोस्टपेड मोबाइल सेवा से प्रतिबंध हटने के बाद सेब की ढुलाई का काम शुरू हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि सेब की ढुलाई से जुड़े लोगों पर हमले कर डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।