आसमान में एक और उड़ान:ISRO ने 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया, यह कोरोना काल में दूसरा और इस साल का आखिरी मिशन

0 990,059

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से गुरुवार को कम्युनिकेशन सैटेलाइट (CMS-01) की लॉन्चिंग की। यह लॉन्चिंग दोपहर तीन बजकर 41 मिनिट पर PSLV-C50 रॉकेट से की गई। कोरोना काल में किसी सैटेलाइट की यह महज दूसरी लॉन्चिंग हैं।

लॉन्चिंग के 20 मिनट बाद PSLV-C50 ने सैटेलाइट को इजेक्ट कर दिया

CMS-01 भारत का 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट है। यह भारत के जमीनी इलाकों के अलावा अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप भी कवर करेगा। यह ISRO का इस साल का आखिरी मिशन भी है। यह सैटेलाइट सात साल तक काम करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.