लद्दाख में चीन पर हावी भारत:फिंगर 4 की कई चोटियों पर अब भारतीय सेना का कब्जा, पैंगॉन्ग लेक इलाके में पहले चीन हावी था

पैन्गॉन्ग के उत्तरी इलाके में चीन ने अपनी एक्टिविटीज बढ़ा दी हैं, यहां वह नए निर्माण कर रहा है भारतीय सेना चीन की एक्टिविटीज से अंजान नहीं है, वह इतनी करीब है कि इस पर पूरी नजर रख सके

0 1,000,272

भारतीय सेना ने चीन पर सामरिक बढ़त हासिल करते हुए पैंगॉन्ग त्सो लेक के पास स्थित फिंगर 4 की कई चोटियों पर कब्जा कर लिया है। भारत ने अगस्त के आखिर में ही ऊंचाई वाले इलाकों पर अपना कब्जा करने के लिए झील के दक्षिण से ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

फिर भारत के कब्जे में आई फिंगर-4 पहाड़ी | Look News India,News India  Live,Live hindi news,India news in hindi,News India,Samachar,India Live  News,Lucknow news live tv,lucknow samachar,न्यूज़ इंडिया लाइव

पैंगॉन्ग के उत्तरी इलाके में स्थित फिंगर 4 से फिंगर 8 तक चीन के सैनिक कई चोटियों पर मौजूद हैं। पहले यहां चीन हावी था, पर अब फिंगर 4 की ऊंचाई वाली अहम चोटियों पर भारतीय सेना का कब्जा है।

भारत-चीन विवाद: पीएलए को फिंगर 4 से 8 तक पीछने खदेड़ना सबसे कठिन | आम जनता  की आवाज

पैंगॉन्ग के उत्तरी इलाके में चीन अपने सैनिक बढ़ा रहा
लेक के दक्षिणी इलाके में भारतीय जवानों से मात खाने बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अब उत्तरी इलाके में अपने सैनिक बढ़ा रही है। यहां नया निर्माण भी किया जा रहा है और ट्रांसपोर्टेशन के साधन जुटाए जा रहे हैं, लेकिन भारतीय सैनिक इस जगह से इतने करीब हैं कि वे चीन की हर हरकत पर नजर रख रहे हैं।

LAC पर तनाव के बीच भारतीय सैनिकों को लद्दाख में मिली बड़ी सफलता, फिंगर 4 की  सबसे ऊँची चोटी पर किया कब्ज़ा | द चौपाल

लगातार अहम इलाकों पर कब्जे की कोशिश कर रहा चीन
इससे पहले 29-30 अगस्त की रात चीनी सैनिकों ने पैंगॉन्ग झीले के दक्षिणी छोर की पहाड़ी पर कब्जे की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय जवानों ने नाकाम कर दी। तभी से दोनों के सैनिक आमने-सामने डटे हुए हैं। चीन 1 सितंबर को भी घुसपैठ की कोशिश कर चुका है।

भारत-चीन सीमा विवाद: हमेशा चीन जो रणनीति अपनाता था, वही खेल हमने खेल दिया  है - Chinese Defence Minister Wei Fenghe want to talk with his Indian  counterpart Rajnath Singh in Moscow,

7 सितंबर को दक्षिणी इलाके में चीनी सैनिकों ने भारतीय पोस्ट की तरफ बढ़ने की कोशिश की थी और चेतावनी के तौर पर फायरिंग की थी। यहां पर भारत के सैनिकों ने उन्हें रोक दिया था। इस घटना की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें चीन के सैनिक भाला, रॉड और धारदार हथियार लिए नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.