बंगाल में शाह का दूसरा दिन LIVE:अमित शाह शांति निकेतन पहुंचे, कम्युनिस्टों के बाद TMC का किला बने बोलपुर में रोड शो करेंगे

भाजपा के चुनावी अभियान के लिहाज से बोलपुर काफी अहम है। यह संसदीय क्षेत्र कभी कम्युनिस्ट पार्टी का अभेद किला था। 1971 से 2014 तक लगातार यहां कम्युनिस्ट पार्टी का राज रहा। इनमें चार बार सरादिश रॉय और सात बार दिग्गज नेता सोमनाथ चटर्जी ने चुनाव जीता। 2014 में तृणमूल कांग्रेस ने यह किला जीत लिया। दो बार से इस सीट पर उसी का कब्जा है।

0 999,080

कोलकाता. गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। वह अभी शांति निकेतन पहुंचे हैं। यहां उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विश्वभारती विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद बांग्लादेश भवन सभागार में उनका भाषण होगा। दोपहर दो बजे बोलपुर में वे रोड शो करेंगे। शाह शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.