चंडीगढ़. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी को ‘लाइव पेट्रोल बम’ कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि वे जहां भी जाते हैं, आग लगाते हैं और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं।
विज की टिप्पणी तब आई है, जब एक दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेरठ की सीमा के बाहर राहुल-प्रियंका को रोक दिया था। दोनों नेता सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में मारे गए युवकों के परिजन से मिलने जा रहे थे।
Beware of @priyankagandhi and @RahulGandhi as they are live Petrol Bombs where ever they go they ignite fire and cause loss to Public Property.
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) December 24, 2019
पिछले सप्ताह हिंसक प्रदर्शन में मेरठ में 2 लोग मारे गए थे
मेरठ में पिछले सप्ताह नागरिकता कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों में दो लोगों की मौत हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया था। नागरिकता कानून लागू होने के बाद से ही देशभर के राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। अब तक लगभग 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, कर्नाटक, केरल, बिहार समेत कई राज्य हैं।