पंजाब में कोरोना / जालंधर में मृतक बुजुर्ग के कांग्रेस कार्यकर्ता बेटे, पत्नी और पोते की रिपोर्ट पॉजिटिव, राज्य में कुल संक्रमित 158 हुए, 11 मौत पड़ोसी राज्यों में सबसे ज्यादा

राज्य में अब तक संक्रमण के मोहाली जिले में सबसे ज्यादा 50, नवांशहर में 19 तो पठानकोट में 16 और जालंधर में 15 मामले पटियाला में पीसीएस अधिकारी के माली की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तमाम अधिकारियों को क्वारैंटाइन किया गया

0 999,150

जालंधर. पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। शनिवार को जालंधर में 3, मोहाली में दो, जबकि पटियाला और पठानकोट में एक-एक व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब यह आंकड़ा 158 हो गया है। हालांकि अब तक 20 लोग ठीक भी हो गए हैं, पर मौतों का आंकड़ा भी चौंकाने वाला है। राज्य में अब तक हुई 11 मौतें आस-पड़ोस के राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा हैं। जालंधर में बीते दिन दम तोड़ चुके बुजुर्ग के कांग्रेस कार्यकर्ता बेटे, पत्नी और पोते की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई हैं। इसके साथ ही जिले में यह आंकड़ा 15 हो गया है। मोहाली के गांव  जवाहरपुर में भी आज फिर 2 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई। ताजा स्थिति हैरान कर देने वाली है कि इस गांव में अब तक 34 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।

Coronavirus| Punjab extends services of doctors, paramedical staff ...

  • राज्य में मोहाली जिले में सबसे ज्यादा 50, नवांशहर में 19, पठानकोट में 16, जालंधर में 15, मानसा और अमृतसर में 11-11 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
  • लुधियाना में 10, होशियारपुर में 7, मोगा में 4, रोपड़ में 3, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, बरनाला, फरीदकोट और पटियाला में 2-2 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
    पटियाला में कई दिन से जहां एक ही व्यक्ति कोरोना संक्रमित था, वहीं शनिवार को एक पीसीएस अधिकारी के माली की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हालात और गंभीर हो गए। आनन-फानन में सभी अधिकारियों को क्वारैंटाइन किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई।
    इसके अलावा कपूरथला और मुक्तसर में भी एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं।

अब तक हुई 11 मौतों का ब्यौरा, कहां कब ली कोरोना ने जान

  • सबसे पहले 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के 70 वर्षीय बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो बीते दिनों जर्मनी से आया था।
  • उसके संपर्क में आने के चलते 29 मार्च को होशियारपुर गांव मोरांवाली के बुजुर्ग पाठी की मौत हो गई। नवांशहर के बुजुर्ग पाठी के संपर्क में आया यह पाठी अमृतसर में भर्ती कराया गया था।
  • 30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराए जाने और संक्रमण की पुष्टि होने के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई थी।
  • 31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
  • 2 अप्रैल को अमृतसर में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी का भी निधन हो गया। हालांकि 20 मार्च को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया तो 1 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
  • 5 अप्रैल को लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती 69 साल की महिला ने दम तोड़ दिया, जो 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराई गई थी और 2 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
  • इसी दिन पठानकोट जिले के सुजानपुर की 75 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई। यह जिले का पहला पॉजिटिव केस था। महिला को 1 अप्रैल को पठानकोट से अमृतसर रेफर किया गया था। चार अप्रैल को उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
  • इसके बाद 6 अप्रैल को अमृतसर में नगर निगम से रिटायर हो चुके 65 साल के एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। हालांकि पहले उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, 5 अप्रैल को दोबारा भर्ती कराए जाने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
  • 8 अप्रैल को पीजीआईएमईआर में भर्ती रोपड़ के 55 वर्षीय पहले संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। जिले के गांव चतामली के इस व्यक्ति को शुगर के चलते 2 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद सैंपल लिया तो सकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
  • इसके कुछ ही घंटे बाद 9 अप्रैल गुरुवार की सुबह जालंधर में कांग्रेसी नेता के 59 वर्षीय पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार शाम को ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला था। उसके बाद से वह सिविल अस्पताल के कोरोना वार्ड में वेंटीलेटर पर थे।
  • मोहाली के आस्‍था एनक्‍लेव 74 साल की महिला की मौत 8 अप्रैल को मौत हो गई थी, लेकिन इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। पहले इस महिला को कोरोना टेस्‍ट में निगेटिव बताकर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। 8 अप्रैल को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था।

पड़ोसी राज्यों के साथ तुलनात्मक अध्ययन

देश में अब तक 6418 में 199 लोगों की मौत हुई है। उत्तर भारत में अगर राज्यवार आंकड़ों पर बात की जाए तो हरियाणा में 161 में से 2 लोगों की जान गई है, हिमाचल प्रदेश में भी कुल 29 संक्रमितों में से एक ने दम तोड़ा है। इन सारे तथ्यों के उलट पंजाब में मृत्युदर कहीं ज्यादा है। 158 में से 11 लोगों की जान चली जाना अपने आप में बड़ा आंकड़ा है और इसके पीछे की वजह पंजाब के लोगों का उच्च रक्तचाप, शुगर, हार्ट अटैक आदि से पीड़ित होना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.