कोरोना से लड़ाई के लिए बड़ा फैसला:MP समेत देश के 16 राज्यों के हज हाउस बनेंगे अस्थाई कोविड केयर सेंटर, केंद्र सरकार ने लिखी चिट्ठी
नई दिल्ली। देश के विभिन्न राज्यों में स्थित हज हॉउसों को अस्थाई कोरोना केयर सेंटर बनाया जाएगा। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसकी जानकारी दी है। नकवी ने इसके लिए सभी हज हाउसों को पत्र लिखा है।
It has been decided to give Haj Houses in different states of the country to the State Governments to utilize them as temporary “Corona Care Centre”. #Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/FuhrQXyG1k
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) April 26, 2021
केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग के अफसरों ने बताया कि राज्य हज कमेटियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने राज्य में स्थित हज भवनों को अस्थाई कोरोना केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए राज्य सरकारों और प्रशासन का सहयोग करें। यह लोगों की सेहत और सलामती के लिए जरूरी है।
इन राज्यों के हज हाउस होंगे शामिल
दिल्ली समेत देश के 16 हज हाउस में इसकी व्यवस्था होगी। इनमें अहमदाबाद (गुजरात), बेंगलुरु (कर्नाटक), कालीकट (केरल), हैदराबाद (तेलंगाना), कोलकाता (पश्चिम बंगाल) भोपाल (मध्य प्रदेश), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), नागपुर (महाराष्ट्र ), श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), चेन्नई (तमिलनाडु), जयपुर (राजस्थान), पटना (बिहार), रांची (झारखण्ड) और अगरतला (त्रिपुरा) शामिल हैं।