महाराष्ट्र / भुसावल में भाजपा नेता, 2 दो बेटे और भाई समेत 5 लोगों की हत्या, पुलिस को पारिवारिक रंजिश का शक

हमले में भाजपा नेता रविंद्र खरात समेत परिवार के चार सदस्य और बेटे के दोस्त की मौत हुई पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने उन पर घर के बाहर बंदूक और चाकूओं से हमला किया था

0 1,000,188
  • जलगांव में बीजेपी नेता रविंद्र खरात पर हमला
  • रविंद्र खरात समेत परिवार के 5 सदस्यों की मौत
  • बदमाशों ने गोलीबारी के बाद चाकू से रेता गला
  • अस्पताल ले जाते वक्त हुई घायलों की मौत

जलगांव.महाराष्ट्र केभुसावल में रविवार कोभाजपा नेता रविंद्र खरात समेत पांच लोगों की अज्ञात हमलावरों नेहत्या कर दी। हमला रात करीब साढ़े 9 बजे उनके घर के बाहर हुआ।

जलगांवएसपी पंजाबराव उगाले ने बताया कि खरात उनके भाई सुनील खरात, दो बेटे रोहित, प्रेम सागर और एक अन्यपर हमला हुआ था। इसमें दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन की मौत इलाज के दौरान हो गई।

पुलिस के अनुसार, घटना को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने बंदूक और चाकूओं का इस्तेमाल किया। वारदात के सभी हमलावरमौके से फरार हो गए। एसपी ने बताया कि मामला पारिवारिक रंजिश सेजुड़ा लग रहा है। तीन संदिग्धोंको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के भुसवल शहर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नगर सेवक रविंद्र खरात के परिवार पर अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की और चाकू से हमला भी किया. इस हमले के बाद कुल 5 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद पूरा भुसावल शहर हिल गया है. पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता पर सवाल उठाए जा रहे हैं. भुसावल शहर में गुंडागर्दी फिर से दिख रही है.

घटना रविवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. रविंद्र खरात भुसावल शहर स्थित समता नगर परिसर में अपने घर के बाहर बैठे थे तभी दो आरोपियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में वे बुरी तरह से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई.

गोलीबारी की आवाज सुनकर उनके भाई सुनील बाबू राव खरात बाहर आए. हमलावरों ने उन पर भी गोली चला दी. सुनील खरात जान बचाने के लिए बगल वाले घर में घुस गए, वहां पर भी हमलावर उनका पीछा करते हुए पहुंच गए.

गए.

हमलावरों ने चाकू से सुनील खरात पर बुरी तरह से हमला किया और उनका गला काट दिया. उनकी वहीं पर मौत हो गई. हमलावरों ने बाद में रविंद्र खरात के दोनों बेटे रोहित और प्रेम सागर के साथ उनके एक दोस्त पर भी चाकू से हमला बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने रविंद्र खरात के दोनों बेटों सहित दोस्त को भी बुरी तरह से घायल कर दिया. हमला करने के बाद बदमाश फरार हो गए. इसमें दो व्यक्तियों की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

तीनों को हमले के तत्काल बाद जलगांव सिविल अस्पताल में एडमिट कराने ले जाया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई .

इस घटना में मृतक रविंद्र की पत्नी भी घायल हो चुकी हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के आधे घंटे के बाद जलगांव के पुलिस विभाग ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

घटना के समय हाथापाई भी हुई थी, उसमें ये दो आरोपी भी जख्मी हुए थे. पुलिस इस घटना की तहकीकात कर रही है. भुसावल शहर के समता नगर में पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दी गई है. भुसावल शहर के साथ पूरे जिले में बहुत खलबली मची है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आपसी रंजिश में इस तरह की हत्या हुई है. पुलिस अधीक्षक पंजाबराव उगले ने कहा कि इस घटना के बाद भुसावल शहर में माहौल तनावपूर्ण है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.