कश्मीर में भाजपा नेता के घर आतंकी हमला:आतंकियों ने राजौरी में BJP नेता के घर 3 ग्रेनेड फेंके, 2 साल के मासूम की मौत; 5 की हालत गंभीर

घाटी में पिछले कुछ समय से BJP नेता आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। 9 अगस्त को ही अनंतनाग में आतंकियों ने BJP नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिछले साल 8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के BJP नेता वसीम बारी की हत्या कर दी गई थी।

0 999,109

राजौरी. आतंकवादियों ने कश्मीर में एक बार फिर भाजपा नेताओं को निशाना बनाया। राजौरी में गुरुवार रात आतंकवादियों ने BJP के मंडल अध्यक्ष जसबीर सिंह के घर ग्रेनेड अटैक किया। जसबीर के घर 3 ग्रेनेड फेंके गए थे। इस हमले में उनके महज 2 साल के भतीजे वीर सिंह की जान चली गई।

राजौरी: BJP नेता के घर आतंकी हमले में 4 साल के बच्चे की मौत, परिवार के सात  लोग घायल - Jammu Kashmir rajouri grenade attack update bjp leader house  children killed ntc - AajTak

BJP ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और शुक्रवार को राजौरी में विरोध प्रदर्शन भी किया है। भाजपा ने अपील की है कि सुरक्षा बल और पुलिस जल्द से जल्द हमला करने वाले आतंकियों को खत्म करे। इस हमले के विरोध में शनिवार को राजौरी बंद भी बुलाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने हमला तब किया जब जसबीर सिंह अपने परिवार के साथ बैठे थे। हमले में जसबीर के अलावा अर्जुन सिंह, जसबीर की माता सिया देवी, भाई बलबीर और उनके बेटे कर्ण सिंह घायल हुए हैं। 2 साल के वीर सिंह को नहीं बचाया जा सका।

BSF के काफिले को भी बनाया था निशाना
खांडली इलाके में BJP के मंडल अध्यक्ष जसबीर सिंह के घर हुए हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इससे पहले आतंकियों ने गुरुवार को दिन में कुलगाम में BSF के काफिले पर हमला कर दिया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान आतंकियों की गोली लगने से 2 सुरक्षाबल और 2 आम नागरिक घायल हो गए। ये हमला काजीगुंड के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुआ था।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीजेपी नेता पर ग्रेनेड से हमला, 5 लोग घायल -  Jammu Kashmir Grenade attack on BJP leader Jasbir singh in Rajouri 5  injured NTC - AajTak

एक साल में BJP के 6 नेताओं पर आतंकी हमले
घाटी में पिछले कुछ समय से BJP नेता आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। 9 अगस्त को ही अनंतनाग में आतंकियों ने BJP नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिछले साल 8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के BJP नेता वसीम बारी की हत्या कर दी गई थी।

4 अगस्त को कुलगाम में BJP नेता आरिफ अहमद पर हमला हुआ था। इसके बाद 6 अक्टूबर को आतंकियों ने गांदरबल में BJP के जिला उपाध्यक्ष गुलाम कादिर की हत्या कर दी थी। इधर बडगाम में भी BJP के एक कार्यकर्ता को निशाना बनाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.