किसान आंदोलन :किसानों ने कहा – मोदी मन की बात में जितनी देर बोलें, सभी लोग उतनी देर घरों में थाली बजाते रहें

0 1,000,297

दिल्ली से सटे हरियाणा और UP बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है। किसानों ने रविवार को अपील की कि 27 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात करें, तो सभी अपने-अपने घरों में थाली बजाएं। भारतीय किसान यूनियन के जगजीत सिंह डल्लेवाला ने बताया कि किसानों ने 25 से 27 दिसंबर तक हरियाणा में सभी टोल प्लाजा फ्री करने का फैसला भी किया है। वहीं, यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा कि 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाया जाएगा। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे उस दिन एक वक्त का खाना छोड़े।

उधर, यूपी की गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने गाजियाबाद एडिमिनिस्ट्रेशन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदेश के जिलों से आ रहे किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया जा रहा है। अगर यह समस्या 24 घंटे में दूर नहीं की गई तो वे हाइवे की दूसरी लेन भी बंद कर देंगे।

किसान नेता वीएम सिंह ने अफसरों से कहा कि जो किसान हाथों में टोपी, बैज और झंडे लेकर चल रहे हैं, उन्हें रोका जा रहा है। जो लोग घर लौट रहे हैं, उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की जा रही हैं। उन्हें हिरासत में भी लिया जा रहा है।

राजस्थान में भी आंदोलन ने जोर पकड़ा

कृषि कानूनों के विरोध में राजस्थान में भी 12 दिसंबर से आंदोलन किया जा रहा है। अलवर के शाहजहांपुर खेड़ा हरियाणा बॉर्डर पर 30×15 फीट के टैंट शुरू होकर इसका दायरा अब करीब एक किलोमीटर तक फैल चुका है।

राजस्थान में हो रहे आंदोलन में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के किसान संगठनों के प्रतिनिधि और किसान भी शामिल हुए हैं। उनके लिए टैंट लगाए गए हैं। यहां रात का पारा चार डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने लगा है। खेतों में ओस की बूंदें जमने लगी हैं, लेकिन किसान डटे हुए हैं।

गाजियाबाद के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी सिटी-2 ज्ञानेंद्र कुमार सिंह किसानों की समस्याएं सुनने पहुंचे। वीएम सिंह ने उन्हें 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर कहा है कि अगर किसानों की परेशानी दूर नहीं की जाती है तो वे नेशनल हाइवे-24 के दूसरी तरफ की सड़क भी बंद कर देंगे। इस पर ADM ने कहा कि इस मसले पर जल्द ही अधिकारियों से बात कर इसे दूर करेंगे।

मेरठ से ट्रैक्टर मार्च लेकर निकले किसान

मेरठ से हिंद किसान मजदूर किसान समिति के सदस्य आंदोलन में शामिल होने के रवाना हुए हैं। वे ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए गाजियाबाद आ रहे हैं।

गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे PM मोदी

इस बीच PM नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेका। उनका यहां आना पहले से तय नहीं था। वे अचानक गुरुद्वारा पहुंचे थे।

अपडेट्स

  • गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कृषि मंत्री सोमवार या मंगलवार को किसानों से मिल सकते हैं। मीटिंग में आंदोलन को खत्म करने को लेकर चर्चा होगी।
  • स्वराज इंडिया चीफ योगेंद्र यादव ने कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन की सभी जगहों पर सोमवार को किसान भूख हड़ताल करेंगे।
  • दिल्ली की चिल्ला बॉर्डर पर यूपी के किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसे देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। नोएडा और दिल्ली के बीच मौजूद चिल्ला बॉर्डर को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है।
  • किसान संगठनों ने प्रोटेस्ट के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को गाजीपुर बॉर्डर पर श्रद्धांजलि दी।
टिकरी बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं।
टिकरी बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं।
मन में गुस्सा, हाथों में तिरंगा : गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल एक निहंग सिख।
मन में गुस्सा, हाथों में तिरंगा : गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में शामिल एक निहंग सिख।
Leave A Reply

Your email address will not be published.