गाजीपुर बॉर्डर पर एक्शन की तैयारी:प्रशासन ने बॉर्डर बंद किया, प्रदर्शनकारियों से हटने को कहा; प्रियंका गांधी बोलीं- किसानों को तोड़ने वाले देशद्रोही

गाजीपुर पर बिजली-पानी की सप्लाई काटी गई, किसानों ने खुद टेंट खाली किए, BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा- कानून वापसी तक धरना खत्म नहीं होगा, मैं यहीं फांसी लगा लूंगा, पुलिस चाहे तो गोली मार दे गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर भारी तादाद में जवान तैनात, नोएडा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कई पत्रकारों के खिलाफ आंदोलन की आड़ में अफवाह फैलाने का केस दर्ज

0 1,000,263

नई दिल्ली। 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के दो दिन बाद गुरुवार को पुलिस सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर एक्शन में नजर आ रही है। सिंघु पर दिल्ली पुलिस ने भारी तादाद में अपने जवान तैनात किए हैं। यही हाल गाजीपुर का भी है, यहां यूपी की पुलिस फोर्स भी मौजूद है। यूपी सरकार के राज्य से आंदोलन खत्म करने के आदेश के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने गाजीपुर बार्डर को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारियों को बॉर्डर से हटने को कहा गया है।

पुलिस की तैनाती के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार ने बुधवार को लाठी से आंदोलन खत्म करने की कोशिश की। आज गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर किसानों को धमकाया जा रहा है। किसानों को तोड़ने वाले देशद्रोही हैं। राहुल बोले कि यह वक्त एक पक्ष को चुनने का है और उन्होंने किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को चुना है। इस बीच नोएडा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कई पत्रकारों के खिलाफ आंदोलन की आड़ में अफवाह फैलाने का केस दर्ज किया गया है।

किसान आंदोलन से जुड़े अहम घटनाक्रम

1. दो और संगठन आंदोलन से हटे
किसान आंदोलन से दो और संगठन अलग हो गए हैं। इनमें भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) और भारतीय किसान यूनियन (एकता) शामिल हैं। दोनों संगठनों ने कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया है। इससे पहले राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन और भारतीय किसान यूनियन (भानु) आंदोलन से हट गए थे।

2. मुजफ्फरनगर में टिकैत के घर पंचायत
यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित राकेश टिकैत के गांव सिसौली में किसानों की भारी भीड़ जुट गई है। भाकियू के प्रमुख नरेश टिकैत ने वहां पंचायत बुलाई। शुक्रवार को भी यहां एक महापंचायत बुलाई गई है। हालांकि, नरेश टिकैत ने गुरुवार दोपहर को आंदोलन खत्म करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस किसानों को पीटे, उससे बेहतर है किसान धरना खत्म कर दें।

3. किसान नेता के मंच पर हंगामा
गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के मंच पर हंगामा हुआ। एक आदमी जबरदस्ती मंच पर चढ़ गया। इसके बाद राकेश टिकैत ने कहा कि ये आदमी डंडा लेकर मंच पर चढ़ा था। इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

4. हौसला बढ़ाने के लिए सिंघु और टीकरी पर रैली
संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघु पर रैली निकाली ताकी आंदोलनकारियों का उत्साह बना रहे। रैली के दौरान हरियाणा और पंजाब के किसानों के आपसी मतभेद भी दूर करने की कोशिश की गई। इस रैली में किसान नेता गुरनाम चढूनी और दर्शनपाल भी मौजूद थे। टीकरी बॉर्डर पर भी किसानों ने तिरंगा रैली निकाली गई। गाजीपुर पर भी रैली निकालने की योजना थी, पर शाम हो जाने की वजह से इसे नहीं निकाला गया।

सिंघु बॉर्डर पर रैली के दौरान गाड़ी पर सवार किसान नेता दर्शनपाल और गुरनाम सिंह चढ़ूनी (गाड़ी पर)।
सिंघु बॉर्डर पर रैली के दौरान गाड़ी पर सवार किसान नेता दर्शनपाल और गुरनाम सिंह चढ़ूनी (गाड़ी पर)।

5. गाजीपुर बॉर्डर दोनों तरफ से बंद, लोगों को रोका गया
यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर को दोनों तरफ से बंद कर दिया है। लोगों को वहां से न गुजरने की सलाह दी है। यहां बुधवार देर रात बिजली की सप्लाई काट दी गई थी। इसके बाद गुरुवार को यहां पानी की सप्लाई भी बंद कर दी गई।

गाजीपुर बॉर्डर को दोनों तरफ से सील करने के बाद ट्रैफिक अक्षरधाम और निजामुद्दीन की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।
गाजीपुर बॉर्डर को दोनों तरफ से सील करने के बाद ट्रैफिक अक्षरधाम और निजामुद्दीन की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।

6. पहले टिकैत का विवादित बयान, फिर आंसू
गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विवादित बयान दिया। बोले- धरना खत्म नहीं होगा और गिरफ्तारी भी नहीं होगी। अगर गोली चलनी होगी तो यहीं चलेगी। इस बयान के थोड़ी ही देर बाद एक तस्वीर सामने आई, इसमें टिकैत रो रहे थे। उन्होंने कहा, ‘भाजपा के लोग किसानों को मारने की साजिश रच रहे हैं। मैं किसानों के साथ ऐसा नहीं होने दूंगा। अगर कृषि कानून वापस नहीं लिए गए तो खुदकुशी कर लूंगा।’

7. गाजीपुर से टेंट हटे, सिंघु पर पैदल जाने पर रोक
गाजीपुर बॉर्डर से किसान खुद ही अपने टेंट उखाड़ रहे हैं। यहां सड़कें अब सुनसान नजर आ रही हैं। जो बचे हैं, उन्हें भी पुलिस और प्रशासन ने हटने को कहा है। सिंघु से लोगों को पैदल भी दिल्ली की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है। यहां दिल्ली पुलिस ने हरियाणा को जोड़ने वाली सड़क जेसीबी से खोद दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.