सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर से LIVE:प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को गाजीपुर बॉर्डर से हटने को कहा, दो और किसान संगठन आंदोलन से हटे

गाजीपुर पर बिजली-पानी की सप्लाई काटी गई, किसानों ने खुद टेंट खाली किए, लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर ही BKU के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा- धरना खत्म नहीं होगा

0 999,134

नई दिल्ली। दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के दो दिन बाद गुरुवार को पुलिस सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर एक्शन में नजर आ रही है। सिंघु पर दिल्ली पुलिस ने भारी तादाद में अपने जवान तैनात किए हैं। यही हाल गाजीपुर का भी है, यहां यूपी की पुलिस फोर्स भी मौजूद है। यूपी सरकार के हर जगह आंदोलन खत्म करने के आदेश के बाद गाजीपुर प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को बॉर्डर से हटने को कहा है।

इस बीच, किसान आंदोलन से दो और संगठन अलग हो गए हैं। इनमें भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) और भारतीय किसान यूनियन (एकता) शामिल हैं। दोनों संगठनों ने कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया है। इससे पहले राष्ट्रीय मजदूर किसान संगठन और भारतीय किसान यूनियन (भानु) आंदोलन से हट गए थे।

किसान आंदोलन से जुड़े अहम घटनाक्रम

1. हौसला बढ़ाने के लिए सिंघु पर रैली
संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघु पर रैली निकाली ताकी आंदोलनकारियों का उत्साह बना रहे। रैली के दौरान हरियाणा और पंजाब के किसानों के आपसी मतभेद भी दूर करने की कोशिश की गई। इस रैली में किसान नेता गुरनाम चढूनी और दर्शनपाल भी मौजूद थे।

2. गाजीपुर बॉर्डर दोनों तरफ से बंद, लोगों को रोका गया

यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर को दोनों तरफ से बंद कर दिया है। लोगों को वहां से न गुजरने की सलाह दी है। यहां बुधवार देर रात बिजली की सप्लाई काट दी गई थी। इसके बाद गुरुवार को यहां पानी की सप्लाई भी बंद कर दी गई।

गाजीपुर बॉर्डर को दोनों तरफ से सील करने के बाद ट्रैफिक अक्षरधाम और निजामुद्दीन की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।
गाजीपुर बॉर्डर को दोनों तरफ से सील करने के बाद ट्रैफिक अक्षरधाम और निजामुद्दीन की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।

3. पहले टिकैत का विवादित बयान, फिर आंसू
गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विवादित बयान दिया। बोले- धरना खत्म नहीं होगा और गिरफ्तारी भी नहीं होगी। अगर गोली चलनी होगी तो यहीं चलेगी। इस बयान के थोड़ी ही देर बाद एक तस्वीर सामने आई, इसमें टिकैत रो रहे थे। उन्होंने कहा, ‘भाजपा के लोग किसानों को मारने की साजिश रच रहे हैं। मैं किसानों के साथ ऐसा नहीं होने दूंगा। अगर कृषि कानून वापस नहीं लिए गए तो खुदकुशी कर लूंगा।’

राकेश टिकैत गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर बयान दे रहे थे। पुलिस की कार्रवाई पर बयान देते वक्त उनके आंसू निकल आए।

4. गाजीपुर से टेंट हटे, सिंघु पर पैदल जाने पर रोक
गाजीपुर बॉर्डर से किसान खुद ही अपने टेंट उखाड़ रहे हैं। यहां सड़कें अब सुनसान नजर आ रही हैं। जो बचे हैं, उन्हें भी पुलिस और प्रशासन ने हटने को कहा है। सिंघु से लोगों को पैदल भी दिल्ली की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है। यहां दिल्ली पुलिस ने हरियाणा को जोड़ने वाली सड़क जेसीबी से खोद दी है।

5. प्रदर्शनकारियों की तादाद घटी
गाजीपुर पर 26 जनवरी को 25 हजार किसान थे। गुरुवार को यहां करीब 5 हजार प्रदर्शनकारी ही बचे। यही हाल सिंघु का है, जहां गणतंत्र दिवस पर किसानों की तादाद 80 हजार तक पहुंच गई थी। अब यह संख्या 25 से 30 हजार के बीच ही रह गई है।

गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार को अपने टेंट समेटते किसान। प्रशासन ने इन्हें आज ही जगह खाली करने को कहा है।
गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार को अपने टेंट समेटते किसान। प्रशासन ने इन्हें आज ही जगह खाली करने को कहा है।

6. नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस, टेंट पर नोटिस चस्पा
26 जनवरी के उपद्रव में शामिल रहे 44 किसान नेताओं के खिलाफ गुरुवार को लुकआउट नोटिस जारी किए गए हैं। बॉर्डर प्वाइंट्स पर टेंट पर भी ये नोटिस चस्पा किए गए हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों के टेंट पर नोटिस चस्पा करते दिल्ली पुलिस के अफसर।
गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों के टेंट पर नोटिस चस्पा करते दिल्ली पुलिस के अफसर।
Leave A Reply

Your email address will not be published.