चुनाव आयोग के नए मुखिया तय:इलेक्शन कमिश्नर सुशील चंद्रा अगले CEC बनेंगे, उनके कार्यकाल में यूपी और पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव होंगे

0 1,000,175

नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा देश के अगले चीफ इलेक्शन कमिश्नर होंगे। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को सरकार ने निर्वाचन आयोग के सबसे बड़े पद के लिए उनके नाम को मंजूरी दे दी। इसका सिर्फ ऑर्डर आना रह गया है, जो कभी भी जारी हो सकता है।

15 मई 1957 को जन्‍मे सुशील चंद्रा 1980 बैच के IRS अधिकारी हैं। उन्होंने IIT रूड़की से बीटेक और देहरादून से LLB किया था। चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा के रिटायर होने के एक दिन बाद 13 अप्रैल को चंद्रा उनकी जगह जिम्मेदारी संभालेंगे। वह 14 मई, 2022 तक इस पद पर रहेंगे। चंद्रा 14 फरवरी 2019 को लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए थे।

यूपी और पंजाब के चुनाव अहम
चंद्रा के कार्यकाल में चुनाव आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराएगा। इन राज्यों में अगले साल मार्च से मई तक विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को खत्म होना है।

CBDT के अध्यक्ष रह चुके हैं
पोल पैनल में शामिल होने से पहले सुशील चंद्रा सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) के अध्यक्ष थे। टीएस कृष्णमूर्ति के बाद वह दूसरे ऐसे IRS अफसर थे, जिन्हें चुनाव आयुक्त बनाया गया। कृष्णमूर्ति को 2004 में मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.