चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज:बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है, मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा संभव

21 अगस्त चुनाव आयोग ने कोरोना के दौर में चुनाव कराने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। आयोग ने कोरोना के चलते उम्मीदवारों को ऑनलाइन नॉमिनेशन भरने की सुविधा दे दी है। हालांकि, इसका प्रिंट निकालकर उम्मीदवार को चुनाव अधिकारी को सौंपना होगा।

0 1,000,192

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। इसमें बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। साथ ही मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा भी हो सकती है। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है।

पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के चलते बिहार चुनाव टालने को लेकर लगाई याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने कहा कि कोरोना के चलते एक राज्य के चुनाव को टाला नहीं जा सकता। कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश नहीं दे सकता।

बिहार: 2015 चुनाव के नतीजे

पिछले बार 5 चरणों में चुनाव हुए थे। कोरोना के चलते इस बार 2 से 3 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं।

पार्टी सीटें वोट शेयर (%)
राजद 80 18.8
जदयू 71 17.3
भाजपा 53 25
कांग्रेस 27 6.8
निर्दलीय 4 9.6
अन्य 8 22.5
कुल सीटें 243

मध्य प्रदेश: मार्च में गिर गई थी कांग्रेस सरकार

मध्य प्रदेश में 15 महीने चली कमलनाथ सरकार इसी साल मार्च में गिर गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 22 कांग्रेस विधायक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। दो विधायकों का निधन हो गया था।

विधानसभा की स्थिति

पार्टी सीटें
भाजपा 106
कांग्रेस 92
कुल सीटें 230

कोरोना काल में चुनाव कराने पर गाइडलाइन

21 अगस्त चुनाव आयोग ने कोरोना के दौर में चुनाव कराने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। आयोग ने कोरोना के चलते उम्मीदवारों को ऑनलाइन नॉमिनेशन भरने की सुविधा दे दी है। हालांकि, इसका प्रिंट निकालकर उम्मीदवार को चुनाव अधिकारी को सौंपना होगा। इसके अलावा थर्मल स्कैनर हर बूथ पर होंगे और एंट्री प्वाइंट पर हर किसी की स्कैनिंग की जाएगी। इसके अलावा हर बूथ पर 1500 की बजाय 1000 वोटरों को बुलाया जाएगा। अगर किसी का टेम्परेचर ज्यादा पाया गया तो वह आखिरी घंटे में ही वोट डाल सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.