फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां.. पीओके के मीरपुर में कारें-बसें जमीन में धंसीं, एक की मौत; कश्मीर और दिल्ली समेत उत्तर भारत में भी झटके

भूकंप की तीव्रता 5.8 थी, इसका केंद्र पीओके के मीरपुर में जमीन से 10 किमी की गहराई में था मीरपुर में भूकंप की वजह से 50 लोगों के घायल होने की खबर भूकंप से पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी में तेज झटके महसूस किए गए; भारत में नुकसान की खबर नहीं हिमालयन बेल्ट और हिंदूकुश रीजन की फॉल्ट लाइन के कारण दक्षिण एशियाई इलाके में भूकंप आते है

0 998,238

नई दिल्ली. पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाक मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब प्रांत के झेलम में 5.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। इसका केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था। हालांकि, पाक के मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मीरपुर में भूकंप की वजह से 50 लोग घायल हुए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई।

भूकंप से पीओके के मीरपुर में काफी नुकसान हुआ है। पाक मीडिया के मुताबिक, यहां दोपहर 3 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया था। इसके बाद शाम 4:21 से 4:31 के बीच भूकंप के झटके आए। इसकी वजह से यहां जमीन और सड़कों में बड़ी दरारें पड़ गईं। कारें, बसें और अन्य वाहन धंस गए। जम्मू-कश्मीर और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।


फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

मीरपुर में महिलाएं-बच्चे घायल, मस्जिद को भी नुकसान
एक चश्मदीद ने बताया कि भूकंप की वजह से लोग इमारतों से बाहर निकल आए। दशहत का माहौल था। मीरपुर में एक इमारत गिरने से 50 लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें एक अस्पताल में भेजा गया है। यहां एक मस्जिद को भी भूकंप की वजह से काफी नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तान के पेशावर, रावलपिंडी, लाहौर, स्कर्दू, कोहाट, चारसद्दा, कौसर, फैसलाबाद, सियालकोट, एबटाबाद, मनशेरा, छितराल, मलकांड, मुल्तान, शांगला, ओकारा, नौशेरा, ऐटक और झांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भूकंप के तेज झटके से दहल गया लेकिन पाकिस्तान में भूकंप ने जबरदस्त कहर बरपाया है. भूकंप की वजह से अब तक वहां 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 300 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हैं. भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए थे. भूकंप का झटका महसूस करते ही लोगों में दहशत फैल गई और वो अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए.

भारत और आसपास के देशों में भूकंप आने की वजह
हिमालयन बेल्ट की फॉल्ट लाइन के कारण एशियाई इलाके में ज्यादा भूकंप आते हैं। इसी फॉल्ट लाइन में हिंदूकुश रीजन भी आता है। 2015 के अप्रैल-मई में नेपाल में आए भूकंप के कारण करीब 8 हजार लोगों की मौत हुई थी।
फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

पीओके के मीरपुर के अलावा पाकिस्तान के दूसरे हिस्सों में भी भूकंप की वजह से तबाही हुई है. भूकंप के तेज झटकों की वजह से कई इमारतों के गिरने की खबर भी सामने आ रही है. पाकिस्तान में कई जगह सड़कों में दरार भी नजर आने लगी.

फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 नापी गई है, इसका केंद्र पीओके के जाटलान के पास बताया जा रहा है. यह जगह लाहौर से करीब से 173 किलोमीटर दूर था. भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है.

फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

अब तक भूकंप से भारत में जानमाल के किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं आई है. भूकंप का केंद्र PoK का जाटलान इलाका बताया जा रहा है. यह इलाका सटे होने के चलते जम्मू-कश्मीर में भूकंप का असर ज्यादा महसूस किया गया है.

फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी ने साफ किया है कि जम्मू-कश्मीर में भूकंप से अब किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

पीओके में भूकंप की वजह से मची तबाही में पांच लोगों के मौत की खबर भी सामने आ रही है.  वहां सड़कें बीच से फट गई हैं. गाड़ियां पलट गईं.

फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

पाक मीडिया का यह भी दावा है कि यहां एक इमारत पूरी तरह से जमींदोज हो गई है, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर है.

फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

इससे पहले 2005 में भी जम्मू-कश्मीर में ऐसा ही तेज भूकंप आया था. उसमें कश्मीर में काफी नुकसान हुआ था. उस समय 7.6 स्केल का भूकंप आया था, जिसमें काफी लोगों की मौत हुई थी.

फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में भूकंप के झटके जोरदार तरीके से आठ से 10 सेकंड तक महसूस किए गए. भूकंप का असर प्रमुख रूप से इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर में देखने को मिला.

फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल के मुताबिक पीओके में नहर के किनारे करीब 20 गांव भी भूकंप की चपेट  में आ गए  हैं जिस वजह से वहां हजारों लोग मुश्किल में फंस सकते हैं. बता दें कि 8 अक्टूबर, 2005 में भी पीओके में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी.

फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

पीओके में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से लेकर दफ्तरों की इमारत से बाहर की ओर भागते नजर आए.

फटी सड़कें, पलटी गाड़ियां...देखें- PoK में भूकंप से तबाही की पहली तस्वीरें

बता दें कि झेलम नदी पर बने मंगला डैम से ही यह नहर निकलती है जिसके आसपास नुकसान की खबर है.

हिमालय कुछ सेंटीमीटर की दर से उत्तर में खिसक रहा
हिमालयन फॉल्ट लाइन पर भारत सरकार की मदद से अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक स्टडी की थी। यह स्टडी यूएस जर्नल लिथोस्फीयर और जेजीआर में छपी थी। इस स्टडी के मुताबिक, हिमालय 700 साल पुरानी फॉल्ट लाइन पर मौजूद है। यह फॉल्ट लाइन ऐसे मुहाने पर पहुंच चुकी है, जिसकी वजह से कभी भी वहां ऐसा भूकंप आ सकता है जो पिछले 500 साल में नहीं देखा गया हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.