ममता का इलेक्शन कमीशन पर हमला:दीदी ने कहा-आयोग ने मोदी और शाह के चुनावी दौरे के हिसाब से तारीखें तय कीं, कुछ भी कर लो जनता जवाब देगी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा बंगाल में भी जनता को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांट रही है।

0 1,000,182

कोलकाता। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी। बंगाल में सबसे ज्यादा आठ चरणों में चुनाव होंगे। बंगाल की CM ममता बनर्जी ने इसे लेकर चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी दौरे के हिसाब से तारीखें तय की हैं। चुनाव आयोग की मंशा क्या है? आप कुछ भी कर लो, बंगाल की जनता BJP को सबक सिखाएगी।

एक जिले में तीन चरणों में वोटिंग क्यों?
ममता ने आरोप लगाया कि बंगाल में आठ चरणों में चुनाव BJP के कहने पर करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जब तीन राज्यों में एक चरण में और असम में तीन चरणों में चुनाव कराया जा रहा है तो बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराने का फैसला क्यों लिया गया?’ ममता ने यह भी कहा कि बंगाल के एक ही जिले में दो-तीन चरणों में चुनाव क्यों कराए जा रहे हैं। यह BJP ने जानबूझ कर करवाया है। मोदी और शाह अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन BJP को बंगाल की जनता जवाब देगी।

खेला होबे…हम खेलेंगे और जीतेंगे
ममता ने कहा, ‘BJP पूरे देश में जो काम कर रही है, वहीं बंगाल में भी दोहराने की कोशिश में है। BJP देश को बांट रही है। बंगाल में भी वह जनता को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांट रही है, लेकिन उसकी यह मुराद कभी पूरी नहीं होगी। अब तो खेल शुरू हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘खेला होबे… हम खेलेंगे और जीतेंगे भी।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.