आप पार्षद हुसैन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, दोपहर में उसकी बिल्डिंग से पेट्रोल बम, एसिड, पत्थर मिले थे; हिंसा में अब तक 38 की मौत, 364 घायल
सोशल मीडिया पर आप पार्षद की पांच मंजिला इमारत की छत से मिले सामान के वीडियो-फोटो वायरल आईबी अफसर अंकित शर्मा के भाई और पिता ने आप पार्षद ताहिर पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, अब तक शाहरुख की गिरफ्तारी नहीं हुई, उसकी तलाश जारी है
नई दिल्ली. आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली के दयालपुर पुलिस थाने में हुसैन के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के डीटेल्स सेक्शन में हुसैन का नाम है। दोपहर में उसकी बिल्डिंग से पेट्रोल बम, पत्थर, गुलेल और एसिड मिला था। दिल्ली में हुई हिंसा में मृतकों की संख्या 38 हो चुकी है जबकि 364 लोग घायल हुए हैं।
#WATCH Delhi Commissioner of Police, Amulya Patnaik: Some news agency ran the news that Delhi Police said that it has not got adequate forces from MHA, this information is wrong. MHA is continually supporting us & we have adequate forces. Delhi police denies this completely. pic.twitter.com/C8r9Vtueeg
— ANI (@ANI) February 25, 2020
आम आदमी के पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर करावल नगर में हिंसा भड़काने के आरोप लगे थे। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा के भाई-पिता के अलावा भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ताहिर पर ही अंकित की हत्या के आरोप लगाए थे।
SHOCKING pictures of the rooftop of AAP’s #TahirHussain. If you are innocent, did nothing, what was petrol bombs, stones, bricks doing on your terrace??
He needs to be grilled properly. While he issued a statement pleading innocence, his role should be thoroughly investigated. pic.twitter.com/eQNPOIdcNw
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) February 27, 2020
ताहिर की करावल नगर स्थित पांच मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की छत पर कई क्विंटल पत्थर, एसिड और पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल बिखरे थे।
People dumping something suspicious near AAP's Tahir Hussain's house where Ankit Sharma's body was found
With Petrol bombs&Brickbats on roof was #TahirHussain planning #AntiHinduRiot?#Tahir_hussain_terrorist #ArrestTahirHussain #DelhiGenocide #ताहिर_हुसैनpic.twitter.com/27p3UuMPGR— Geetika Swami (@SwamiGeetika) February 27, 2020
पुलिस ने ताहिर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो बुधवार सुबह से ही लापता है। उसने एक वीडियो जारी कर आरोपों को खारिज किया है। बाद में कुछ टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिया। खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
This is how Tahir Hussain and his goons orchestrated and executed the #DelhiRiots2020
The murder of IB Officer Ankit Sharma should make CM Arvind Kejriwal's head hang in Shame! #AAP_के_आतंकी #ArrestTahirHussain #DelhiRiots #DangeKaSachOnZee #TahirHussain #NationFirst pic.twitter.com/Aw6Ltsse6N— Geetika Swami (@SwamiGeetika) February 26, 2020
बुधवार-गुरुवार को कोई घटना नहीं हुई
उत्तर-पूर्व दिल्ली में सीएए के मुद्दे पर हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 38 (34 जीटीबी, 3 एलएनजेपी और 1 जेपीसी हॉस्पिटल) तक पहुंच गई जबकि 364 लोग घायल हुए हैं। यहां के जाफराबाद-मौजपुर और आसपास के इलाकों में 23, 24 और 25 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून के सर्मथक और विरोधी गुटों में हिंसक झड़प हुई थीं। हालांकि, बुधवार-गुरुवार को हिंसा की कोई नई घटना सामने नहीं आई।
Some very serious allegations being level led against AAP’s councillor #TahirHussain who is alleged to have mobilised a mob and orchestrated large scale violence with stones and petrol mobs from the terrace. pic.twitter.com/HFjXex3yUb
— Anubha Bhonsle (@anubhabhonsle) February 26, 2020
अवैध कॉलोनी में आलीशान दफ्तर बनवा रहा है ताहिर
ताहिर इंटीरियर डेकोरेशन के ठेके लेता है। उसकी पांच मंजिला बिल्डिंग के हर फ्लोर पर पत्थर, पेट्रोल बम, तेजाब और गुलेल बिखरे नजर आए। यह कोल्ड ड्रिंक्स की कैरेट में रखे गए थे। साफ नजर आया कि बवाल की साजिश यहां पहले ही रची जा चुकी थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, ताहिर खुद मुस्तफाबाद में रहता है। यहां वो आलीशान ऑफिस बनवा रहा है। यहां निर्माण कार्य चल रहा है। यह कॉलोनी भी अवैध है। इस इमारत के ठीक बगल में बीजेपी के पूर्व पार्षद महक सिंह का गोडाउन है। इसमें आसपास के लोगों की करीब 40 कार पार्क थीं। इनमें से 25 राख हो चुकी हैं। खास बात ये है कि आसपास के ज्यादातर घरों पर जलने के निशान मौजूद हैं। लेकिन, हुसैन का घर सही सलामत है। उसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें वो हाथ में डंडा लिए कई लोगों के साथ घर की छत पर नजर आता है।
विदेशी मीडिया भी मौजूद
ताहिर की बिल्डिंग करावल नगर की मेन रोड पर है। गुरुवार सुबह से ही यहां देश-विदेश का मीडिया मौजूद है। पुलिस की इजाजत से मीडिया वाले इमारत के अंदर गए। मेन रोड अब भी पत्थर और कांच के टुकड़ों से पटी पड़ी है। सड़क पर इक्का-दुक्का गाड़ियां ही नजर आईं। सीआरपीएफ और पुलिस का रवैया अब बेहद सख्त है। अलबत्ता गलियों में कुछ लोग घरों के बाहर बैठे दिखे। इनमें बुजुर्गों की संख्या ज्यादा थी। कुछ दुकानें खुली दिखीं। हालांकि, इनमें भी ग्राहक कम थे।
हत्यारा ताहिर हुसैन हैं
सिर्फ अंकित शर्मा नहीं चार लड़कों को घसीट कर ले गए उनमें से तीन की लाश मिल चुकी हैं
वीडियो में खुद ताहिर हुसैन नकाबपोश लड़को के साथ, लाठी, पत्थर, गोलियां, पेट्रोल बम लेकर दिख रहा हैं
ताहिर हुसैन लगातार केजरीवाल व AAP के नेताओं से बात कर रहा था
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 27, 2020
नाले से मिला था अंकित का शव
बुधवार दोपहर अंकित का शव चांद बाग इलाके के एक नाले से मिला था। अंकित के पिता रविंद्र शर्मा भी आईबी में ही अफसर हैं। अंकित के पिता और भाई दोनों ने हत्या का आरोप आप के पार्षद ताहिर पर लगाया। गुरुवार को भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि ताहिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लगातार संपर्क में है। एक टीवी चैनल से बातचीत में ताहिर ने खुद को निर्दोष बताते हुए ये भी कहा कि उसके घर पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था।
#AAP councillor Tahir Hussain was rescued by @DCPNEastDelhi Ved Prakash Surya on 24th February after a mob attacked his home.
Here's what Tahir has to say.
Do listen and out this as a slap on every BJP thug trying to blame someone who is himself a victim of the riots.
1/n pic.twitter.com/1h80x2M2NM
— Ankit Lal (@AnkitLal) February 26, 2020
लोग घर में घुसे और हाथ-पैर पकड़ उठा ले गए अंकित को
अंकित शर्मा की हत्या के मामले को लेकर इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि आठ दस लोग उसके हाथ-पैर पकड़ उठा ले गए थे। उसे एक इमारत के अंदर ले जाया गया था। वहीं पर उसकी हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंका गया। उस वक्त अंकित के साथ मौजूद रहने वाले तीन अन्य युवक भी लापता बताए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ महिलाओं ने अंकित के शव को नाले में फेंकते हुए भी देखा था। यह बात बुधवार को जब इलाके में फैली, उसके बाद ही नाले को चैक किया गया था। यहां से अंकित का शव बरामद हुआ। अंकित के शरीर पर आए चोट के निशान बर्बरता की कहानी बयान करते हैं।