दिल्ली विधानसभा से AAP के 21 विधायक सस्पेंड:CAG रिपोर्ट पर हंगामा कर रहे थे, खुलासा- AAP की शराब नीति से ₹2000 करोड़ का घाटा

0 999,104

दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की गई। दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने रिपोर्ट सदन में रखी। LG वीके सक्सेना ने कहा कि पिछली सरकार ने इस रिपोर्ट को रोककर रखा था। इसे सदन में नहीं रखा। उन्होंने संविधान का खुलेआम उल्लंघन किया।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को 2000 करोड़ का घाटा हुआ। पॉलिसी कमजोर थी और लाइसेंस प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई। एक्सपर्ट पैनल ने पॉलिस में कुछ बदलाव के सुझाव दिए थे, जिन्हें तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नजरअंदाज कर दिया।

इससे पहले सदन में विपक्षी पार्टी AAP ने CM हाउस में भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरों के मुद्दे पर हंगामा किया। LG वीके सक्सेना जब भाषण दे रहे थे, तब आप विधायकों ने मोदी-मोदी की नारेबाजी की। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 21 AAP विधायकों को 3 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

सदन में बाहर आने के बाद आतिशी ने कहा कि CM हाउस से भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरें क्यों हटाई गईं। क्या PM मोदी बाबा साहेब अंबेडकर से भी बड़े हैं। उन्होंने कहा कि AAP सरकार के समय हर सरकारी दफ्तर में भगत सिंह और अंबेडकर की फोटो लगाई गई थी।

स्पीकर बोले: 2017-18 के बाद CAG रिपोर्ट सदन में पेश नहीं हुई

आतिशी ने कहा- हमने बाबा साहब के नारे लगाए तो विधानसभा से सस्पेंड किया

 

नेता विपक्ष आतिशी ने कहा- विधानसभा में जब AAP विधायकों ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नारे लगाए तो सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन जब बीजेपी विधायकों ने पीएम मोदी के नारे लगाए, तो कुछ नहीं कहा गया। इसका मतलब है कि बीजेपी को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से नफरत है।

विधानसभा अभिभाषण के बाद मीडिया से बात करते दिल्ली LG

Leave A Reply

Your email address will not be published.