दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा / जम्मू-कश्मीर से रवाना हुए 4-5 आतंकी शहर में घुस सकते हैं, इंटेलीजेंस इनपुट के बाद हाई अलर्ट

दिल्ली के सभी 15 पुलिस डिस्ट्रिक्ट के साथ क्राइम ब्रांच भी हाई अलर्ट पर बॉर्डर पर आवाजाही पर खास नजर, बाजारों-अस्पतालों में भी निगरानी बढ़ाई

0 1,000,194

नई दिल्लीआतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को आतंकी खतरे का इंटेलीजेंस इनपुट मिला है। 4-5 आतंकी दिल्ली में घुस सकते हैं।

दिल्ली के सभी 15 पुलिस डिस्ट्रिक्ट के साथ क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी हाई अलर्ट पर हैं। राज्य की सीमाओं पर आवाजाही पर खास नजर रखी जा रही है। बाजारों और अस्पतालों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

कश्मीर के रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों की तलाशी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से आतंकी ट्रक से रवाना हुए हैं। वे बस, कार या टैक्सी से दिल्ली में घुस सकते हैं। दिल्ली के सभी होटल और गेस्ट हाउस पर नजर रखी जा रही है। शहर में कश्मीर के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कारें भी तलाशी जा रही हैं। सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट कर दिया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.