LG बोले- दिल्ली में फ्री बिजली नहीं:पोस्ट में लिखा- लाखों लोग बेबसी में जी रहे; शहर की गंदगी का वीडियो शेयर किया

0 1,000,061

दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने रविवार को वीडियो शेयर करके सरकार की फ्री बिजली योजना पर सवाल उठाए। साथ ही शहर की गंदगी और बदइंतजामी की ओर भी इशारा किया। वीडियो में LG दक्षिणी दिल्ली के इलाके में लोगों से बातचीत करते दिख रहे हैं।

वीडियों में लोग कह रहे हैं कि हम 10-15 हजार रुपए बिल भर रहे हैं। इस पर LG कहते हैं कि यहां तो बताया जाता है कि फ्री बिजली है। जवाब में लोग कहते हैं- कोई फ्री बिजली नहीं है। किसी का बिल 5-10 हजार रुपए से कम नहीं आता है। हम आपको बता रहे हैं, एक यूनिट बिजली भी फ्री नहीं है।

LG ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी और कापसहेड़ा के इलाकों का दौरा किया था। उनके साथ स्थानीय भाजपा सांसद रामवीर बिधूड़ी और हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) से भाजपा में आए दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भी थे।

LG के वीडियो शेयर करने के बाद CM आतिशी उन इलाकों में पहुंचीं।
LG के वीडियो शेयर करने के बाद CM आतिशी उन इलाकों में पहुंचीं।

आतिशी बोलीं- हर समस्या का समाधान करेंगे LG ने अपनी पोस्ट में लिखा- लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा। बुनियादी सुविधाओं की कमी है। नालियों की व्यवस्था नहीं है, संकरी गलियां लगातार गाद और गंदे पानी से भरी रहती हैं। महिलाएं 7-8 दिन में एक बार आने वाले टैंकर से बाल्टियों में पानी ढोने को मजबूर हैं।

इसके बाद CM आतिशी उन इलाकों में पहुंचीं और LG का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा- मैं LG का धन्यवाद करूंगी कि उन्होंने समस्या की जानकारी दी। मैं उनसे कहूंगी कि उन्हें दिल्ली में कहीं भी कोई परेशानी दिखे तो वे बताएं, आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों की हर समस्या का समाधान करेगी।

जानिए, LG के वीडियो में क्या था…

LG को भी पानी भरे रास्तों से होकर निकलना पड़ा।
LG को भी पानी भरे रास्तों से होकर निकलना पड़ा।
LG ने लिखा- निवासियों को मौलिक सुविधाएं तो मुहैया ही कराई जानी चाहिए।
LG ने लिखा- निवासियों को मौलिक सुविधाएं तो मुहैया ही कराई जानी चाहिए।
LG ने आश्वासन दिया- खुद निगरानी करूंगा ताकि निवासियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्राप्त हों।
LG ने आश्वासन दिया- खुद निगरानी करूंगा ताकि निवासियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्राप्त हों।

केजरीवाल बोले- LG साहब से निवेदन है, हमारी कमियां बताएं केजरीवाल ने भी LG को धन्यवाद दिया और कहा मेरा LG साहब से निवेदन है कि वे हमें हमारी कमियां बताएं, हम सारी कमियां दूर करेंगे। मुझे याद है वो नांगलोई-मुंडका रोड गए थे। उन्होंने बताया था कि रोड पर गड्ढे हैं। वो सड़क बननी शुरू हो गई है। कुछ दिनों में दिल्ली की CM आतिशी जी उसका उद्घाटन भी करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.