दिल्ली में भाजपा विधायकों की बैठक:नए सीएम के नाम पर चर्चा; पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद शपथ समारोह संभव

0 998,998

रविवार शाम दिल्ली के भाजपा विधायकों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत तमाम नेता मौजूद हैं।

भाजपा को बहुमत मिलने के बाद विधायकों की यह पहली बैठक है। इसमें मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो सकता है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा।

दरअसल, PM मोदी फ्रांस-अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं।

CM आतिशी का इस्तीफा

आतिशी ने दिल्ली चुनाव में कालकाजी सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3,580 वोटों से हराया है।
आतिशी ने दिल्ली चुनाव में कालकाजी सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3,580 वोटों से हराया है।

आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा भंग कर दी है। उधर, अरविंद केजरीवाल के घर AAP नेताओं ने मीटिंग की। केजरीवाल ने नए विधायकों से कहा कि वे जनता के लिए काम करें।

इसके बाद आतिशी ने कहा- जनता ने AAP के 22 विधायकों पर भरोसा करके जिताया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी सेवा करें, उनकी समस्याओं का समाधान करें। विपक्ष की भूमिका निभाना और भाजपा की जवाबदेही तय करवाना हमारी जिम्मेदारी है।

दिल्ली चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 26 साल बाद सत्ता में वापसी की है, जबकि कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली।

अन्ना बोले- पहले छोटे कमरे में रहने का बोलने वाले केजरीवाल ने शीश महल बनवाया

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा- केजरीवाल कहते थे कि वे सारी जिंदगी एक छोटे से कमरे में रहेंगे। लेकिन उन्होंने शीश महल बनवाया। उन्होंने कहा- समाज के लिए अच्छा काम करने से व्यक्ति अंदर से खुश होता है। केजरीवाल को यह बात समझ में नहीं आई, नहीं तो वे कभी ‘शीश महल’ बनाने के बारे में नहीं सोचते।

दिल्ली विधानसभा में 699 में से 555 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, कांग्रेस के 3 ही बचा सके 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 में से 555 यानी 80% प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। वहीं, कांग्रेस के 70 में से 3 ही प्रत्याशी अपनी जमानत बचा पाए। कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त दूसरे स्थान पर रहने वाले पार्टी के एकमात्र उम्मीदवार रहे, नांगलोई जाट से रोहित चौधरी और बादली से देवेंद्र यादव भी अपनी जमानत बचाने में कामयाब रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.