क्रिकेटर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर घायल:हादसे के बाद कार में आग लगी, इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया

ऋषभ पंत ने कार का दरवाजा खोलकर खुद बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वह घायल होने के कारण ऐसा नहीं कर पाए। उनके पास एक बैग भी था। वहीं हादसे की जगह पहुंचे कुछ युवकों ने ऋषभ की मदद न कर उनके बैग से रुपए लिए और वहां से भाग गए। उन्‍होंने ही पुलिस को सूचना दी और एम्‍बुलेंस मौके पर पहुंची।

0 1,000,468

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह एक्सीडेंट हो गया है। वह कार से उत्तराखंड जा रहे थे। रूड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई और कार पलट गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। पंत को इजाल के लिए दिल्ली भेजा गया है।

25 साल के क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह 5.30 बजे रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया है। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही थी। वह कार से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर उनकी मर्सडीज अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई और वह पलट गई।

उत्तराखंड DG अशोक कुमार के मुताबिक, पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे। एक्सीडेंट के समय पंत कार में अकेले थे। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। पंत को सिर, पीठ और पैर में चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है।

डॉक्टर बोले- सीट बेल्ट पहने होते तो कार में झुलस सकते थे
पंत को हादसे के बाद एंबुलेंस से पहले इलाज के लिए रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि उन्हें कई चोटें आई हैं। MRI के बाद उनके घुटने की ऑपरेशन की जरूरत पड़ेगी।

उन्होंने इलाज के दौरान मुझे बताया कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सीट बेल्ट नहीं पहने थे। इसलिए वे सुरक्षित बाहर आ गए। अगर वे सीट बेल्ट पहने होते तो कार में आग लेने के बाद वह झुलस सकते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.