जालंधर. पंजाब में सरकार ने कर्फ्यू की अवधि को दो सप्ताह बढ़ाकर 17 मई कर दिया है। इसी बीच नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु सरकार के लिए बड़ी टेंशन बनकर उभरे हैं। बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों से संक्रमण के 32 मामले सामने आए 32 संक्रमितों में से हैं। आज सबसे ज्यादा लुधियाना में 11, मोहाली में 8, होशियारपुर-फरीदकोट में 3-3, नवांशहर-पटियाला में 2-2, संगरूर और जालंधर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले, वहीं आज 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ बठिंडा भी ग्रीन जोन से निकलकर ऑरेंज जोन में आ गया है।
मौत के बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट
कोरोना हॉटस्पॉट जालंधर में बुधवार को एक महिला को संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि सिविल अस्पताल में भर्ती बस्ती दानिशमंदा की रहने वाली 50 साल की पूनम की मंगलवार को मौत हो गई थी। महिला का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया था , जिसकी बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इस मामले के साथ शहर में 4 मौतें, हो गई हैं, वहीं राज्य में यह 20वीं मौत है।
कहां कितने लोग संक्रमित पाए जा चुके अब तक
दूसरी ओर अब तक जालंधर में 86, मोहाली में 73, पटियाला में 61, लुधियाना में 29, पठानकोट में 25, नवांशहर में 22, अमृतसर में 14, मानसा में 13, होशियारपुर में 8, तरनारन में 8, फरीदकोट में 5, , मोगा में 4, रोपड़ में 3, फगवाड़ा में 3, कपूरथला में 3, संगरूर में 3, बरनाला में 2, फतेहगढ़ साहिब में 2, गुरदासपुर में 2, बठिंडा में 2, मुक्तसर और फिरोजपुर में 1-1 व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
अब से पहले हो चुकी मौतों का ब्यौरा, कहां कब गई जान
- 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के 70 वर्षीय बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो बीते दिनों जर्मनी से आया था।
- 29 मार्च को होशियारपुर गांव मोरांवाली के बुजुर्ग पाठी की मौत हो गई। वह नवांशहर के बुजुर्ग पाठी के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हो अमृतसर में भर्ती कराया गया था।
- 30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराए जाने और संक्रमण की पुष्टि होने के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई थी।
- 31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
- 2 अप्रैल को अमृतसर में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी का भी निधन हो गया।
- 5 अप्रैल को लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती 69 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया, जो 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराई गई थी।
- 5 अप्रैल को ही पठानकोट जिले के सुजानपुर की 75 वर्षीय महिला की अमृतसर में मौत हो गई। यह जिले का पहला पॉजिटिव केस था।
- 6 अप्रैल को अमृतसर में नगर निगम से रिटायर हो चुके 65 साल के एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
- 8 अप्रैल को पीजीआईएमईआर में भर्ती रोपड़ जिले के गांव चतामली 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह संक्रमण का जिले का पहला मामला था।
- 8 अप्रैल को बरनाला की एक महिला की भी मौत हुई। उसकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई थी।
- 8 अप्रैल को मोहाली जिले की दूसरी मौत एक महिला की हुई। पहले रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि मौत के बाद नमूना पॉजिटिव आया।
- 9 अप्रैल गुरुवार की सुबह जालंधर में कांग्रेसी नेता के 59 वर्षीय पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
- 9 अप्रैल को जालंधर जिले के शाहकोट में मरी महिला की रिपोर्ट 13 अप्रैल को पॉजिटिव आई।
- 16 अप्रैल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में गुरदासपुर जिले के गांव भैणी पसवाल का रिटायर्ड टीचर ने दम तोड़ दिया।
- 17 अप्रैल को लुधियाना जिले के सब डिविजन पायल निवासी कोरोना पॉजिटिव 58 वर्षीय कानूनगो गुरमेल की मौत हो गई।
- 18 अप्रैल को लुधियाना में 24 घंटे के भीतर दूसरी मौत एसीपी अलिल कोहली की दर्ज की गई थी।
- 23 अप्रैल को राज्य में 17वीं दर्ज की गई फगवाड़ा की 6 महीने की बच्ची को दिल में छेद की शिकायत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था और 26 घंटे में ही इसकी मौत हो गई। राज्य में तक यह सबसे कम उम्र की मौत थी।
- 25 अप्रैल को जालंधर शहर में तीसरी मौत मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी 48 वर्षीय सहदेव की हुई।
- 27 अप्रैल को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में राजपुरा की पहली संक्रमित 63 साल की महिला ने दम तोड़ दिया।