चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का पहला मामला, लंदन से लौटी थी युवती,दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज ने खुदकुशी की

केंद्र के निर्देश- सीबीएसई समेत सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक परीक्षाएं टाल दें, इन्हें बाद में री-शेड्यूल किया जाए श्रीनगर में कोरोनावायरस का पहला मरीज सामने आया, राज्य में अब तक 4 मामले सामने आए एक त्वरित प्रयोगशाला में रोजाना 1400 नमूनों की जांच होगी, अभी देश में 72 लैब यह जांच कर रहीं

0 1,000,850

नई दिल्ली. कोरोना वायरस भारत समेत दुनिया भर को झकझोर कर रख दिया है. इस घातक वायरस ने दुनिया भर में 8 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है, जबकि करीब दो लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 168 पहुंच गया है, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 16 लोग ठीक हो चुके हैं. इधर, चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से जु़ड़ा पहला मामला सामने आया है. संक्रमित युवती रविवार को लंदन से लौटी थी.

 देश में कोरोनावायरस का संक्रमण हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र ने सीबीएसई और अन्य सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक टाल दें। ये परीक्षाएं 31 मार्च के बाद री-शेड्यूल की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के संक्रमण की समीक्षा के लिए बुधवार को बैठक की, वे गुरुवार को रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। इस बीच दिल्ली के सफदरजंग में एक मरीज ने खुदकुशी कर ली है। इसकी उम्र 35 साल है। अस्पताल प्रशासन अभी यह पुष्टि करने में जुटा है कि कहीं वह कोरोनावायरस से संक्रमित तो नहीं था।

देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 160 हो गई है।

महाराष्ट्र के रतनागिरी में दुबई से लौटे 50 साल के व्यक्ति और पिंपरी-चिंचवाड़ में फिलीपींस से लौटे 21 साल के युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजस्थान के झुंझुनू जिले में तीन, गुड़गांव में एक और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहला मामला बुधवार को सामने आया। राज्य का यह चौथा मामला है। कर्नाटक सरकार ने राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है।

ईरान से 195, कुआलालंपुर से 185 भारतीय निकाले गए

भारत सरकार ने बुधवार को ईरान से 195 और कुआलालंपुर से 185 भारतीयों को निकाला। सभी को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। रक्षा प्रवक्ता कर्नल सोम्बित घोष ने कहा- सेना के विशेष विमान से ईरान से सभी लोगों को राजस्थान के जैसलमेर एयरपोर्ट लाया गया। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें सेना के आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। इससे पहले 16 मार्च को 289 भारतीय नागरिकों को लाया गया था। वहीं, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक एम राज किशोर ने कहा- कुआलालंपुर से छात्रों को एयर एशिया के विमान से विशाखापत्तनम एयरपोर्ट लाया गया। सभी को अगले 28 दिनों के क्वारैंटाइन किया गया है।

कोलकाता में मिला संक्रमित व्यक्ति ब्रिटेन से आया था

पश्चिम बंगाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भीड़ कम करने के लिए सरकारी ऑफिसों में तय समय से एक घंटे पहले छुट्‌टी होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि एक साथ सभी विभागों की छुट्‌टी होने से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भीड़ हो जाती है। ऐसे में अब एक-एक करके विभागों की छुट्‌टी की जाएगी। यह कहना गलत है कि कोलकाता से कोरोनोवायरस का मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति ब्रिटेन से यहां आया था। मुझे नहीं पता कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी जांच कैसे हुई।

इस हफ्ते 2 त्वरित प्रयोगशाला और 49 जांच केंद्र शुरू किए जाएंगे

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) अगले एक हफ्ते में दो त्वरित प्रयोगशाला और 49 नए जांच केंद्र शुरू करेगा। त्वरित प्रयोगशाला दिल्ली-एनसीआर और भुवनेश्वर में शुरू की जाएंगी। वहीं, 49 जांच केंद्र मेडिकल कॉलेज, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर), डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (डीबीटी) और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) समेत अन्य स्थानों पर शुरू किए जाएंगे।

शाहीनबाग में बच्चों के शामिल होने पर बाल आयोग ने मांगी रिपोर्ट
कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच शाहीनबाग में बच्चों और शिशुओं के शामिल होने पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने चिंता जाहिर की है। आयोग ने साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीएम को पत्र लिखा है। पत्र में डीएम से केंद्र और राज्य की सलाह के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। एनसीपीसीआर ने तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

अपडेट्स…

  • गुड़गांव में 31 मार्च तक मॉल्स, थिएटर्स, सकूल-कॉलेज, जिम और नाइट क्लब बंद किए गए।
  • तृणमूल कांग्रेस के प्रेस सचिव अनिर्बन भट्टाचार्य ने कहा- सांसद मिमी चक्रवर्ती को 14 दिनों के लिए घर में ही क्वारैंटाइन कर दिया गया है। वह बुधवार को लंदन से लौटी थीं।
  • साबरमती आश्रम प्रिजर्वेशन एंड मेमोरियल ट्रस्ट ने कहा- अहमदाबाद में गांधी आश्रम 19 से 29 मार्च तक बंद रहेगा।
  • अहमदाबाद नगर निगम के कमिश्नर विजय नेहरा ने कहा- बुधवार दोपहर तक खुले में थूकने वाले 3300 लोगों से 16.15 लाख रु. वसूले गए।
  • विस्तारा एयरलाइंस ने कहा- 20 से 31 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित। यात्रियों की कमी के कारण मार्च-अप्रैल में घरेलू उड़ानों में कमी।
  • जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, इलाके में चार से ज्यादा लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
  • इंदौर से मुंबई-पुणे के बीच चलने वाली बसों को 21 से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश।
  • उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग: राज्य में कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव। इनमें 8 आगरा से, 2 गाजियाबाद से, 4 नोएडा से और 3 लखनऊ से हैं।
  • दिल्ली सराय रोहिल्ला-पठानकोट से (18 से 30 मार्च तक), नई दिल्ली-फिरोजपुर कैंट (20 से 29 मार्च तक), जबलपुर-अटारी (21 मार्च से 1 अप्रैल तक) ट्रेन सेवाएं निलंबित। इन ट्रेनों में लोगों की आवाजाही कम हुई।
  • भारतीय सेना ने कोरोनावायरस के कारण 20 मार्च से शुरू होने वाले सभी सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के बैचों को अगले आदेश तक टाला। सभी वॉर गेम्स, कॉन्फ्रेंसेस और प्रशिक्षण कार्यक्रमों स्थगित।
  • राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और कोटा में नवगठित 2-2 निगमों में 5 अप्रैल को होने वाले चुनाव छह सप्ताह के लिए टाले गए। अब ये जून में होंगे।
  • पुणे के होटल 20 मार्च तक बंद रहेंगे। शहर में 850 होटल हैं और इसमें 25 हजार कर्मचारी काम करते हैं।
  • सरकार का आदेश नजरअंदाज करने की वजह से हैदराबाद में कोचिंग सेंटर, स्कूल, जिम और बार समेत 66 भवनों को सील किया गया। इन केंद्रों को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश।
  • भाजपा सांसद सुरेश प्रभु ने खुद को 14 दिन के लिए आइसोलेट किया है। वे हाल ही में सऊदी अरब से लौटे थे। उन्होंने टेस्ट भी कराया था, जो निगेटिव आया।
  • संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे लखनऊ में एक जूनियर डॉक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के इंचार्ज डॉ. सुधीर सिंह ने कहा- संक्रमित डॉक्टर की हालत स्थिर, चिंता की बात नहीं।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन रोका गया

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन रोक दिया गया है। कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को अगली कक्षा में बिना परीक्षा दिए प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। यूपी में अब तक कोरोनावायरस के 15 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आगरा में 8, नोएडा में 3, लखनऊ व गाजियाबाद में दो-दो मरीजों का टेस्ट पॉजिटिव मिल चुका है।

दुनियाभर में एक दिन में 11,500 लोग संक्रमित हुए
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया है कि मंगलवार को ही दुनियाभर में कोरानावायरस के संक्रमण के 11 हजार 500 मामले सामने आए। इससे कुल संक्रमित 1 लाख 79 हजार हो गए। एक दिन में 475 लोगों ने जान गंवाई। इस तरह दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 7426 हो गया। एक दिन में ही यह वायरस आठ और देशों में फैल गया। इनमें अफ्रीका और उत्तर व दक्षिण अमेरिका के 3-3 देश, जबकि भूमध्य सागरीय और प्रशांत क्षेत्र के एक-एक देश शामिल हैं।

ईरान में 250 भारतीयों के संक्रमित होने की खबरों पर विदेश मंत्रालय चुप
ईरान में 250 से अधिक भारतीयों संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकता। इस बयान से पहले ईरान की सरकार ने चेतावनी जारी की थी कि अनदेखी की गई तो कोरोनावायरस से ईरान में लाखों लोग जान गंवा सकते हैं। ईरान के अलग-अलग प्रांतों में लगभग 6000 भारतीय हैं। इनमें लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र के करीब 1100 तीर्थयात्री शामिल हैं।

कोच्चि के एक स्टार्टअप ने कोरोनावायरस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रोबोट बनाया।

भारत के तीसरी स्टेज में पहुंचने की उम्मीद नहीं: आईसीएमआर
आईसीएमआर के निदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि भारत कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरी स्टेज में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत तीसरी स्टेज में नहीं पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी महामारी के फैलने की चार स्टेज होती हैं। तीसरी स्टेज पर समुदाय में इसका व्यापक संक्रमण होता है, लेकिन अभी भारत उस स्थिति तक नहीं पहुंचा है।

पुडुचेरी में पहला केस सामने आते ही शटडाउन किया गया
संक्रमण की आशंका के चलते दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। यहां धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है। नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग चल रहे प्रदर्शन को भी खत्म किया जा सकता है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि 31 मार्च तक डांस बार और पब जैसे सार्वजनिक स्थलों को बंद किया जाए। पहला केस सामने आने के बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्य को शटडाउन कर दिया है। बुधवार से इस महीने के अंत तक सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा और जिम बंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में विदेशी पर्यटकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है।

डीजीसीए ने कहा- सभी प्लेन हर 24 घंटे डिस इन्फैक्ट किया जाए
डीजीसीए ने कोरोनावायरस को लेकर सभी एयरलाइंस को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक बार हर प्लेन की सफाई करें। प्लेन में हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें। प्लेन में कम से कम एक प्रीकॉशन किट होना अनिवार्य है। यह किट क्रू मेंबर्स के लिए है, जिनका कई संदिग्ध केस से रोजाना आमना-सामना हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.