नोएडा में मिला कोरोना का चौथा पॉजिटिव केस, देश भर में मरीजों की संख्या हुई 153

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी दें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 41 केस सामने आए, सीएम उद्धव की अपील- लोग गैर-जरूरी यात्राओं से बचें पुड्डुचेरी में कोरोनावायरस का पहला केस सामने आया, सीएम नारायणसामी ने राज्य को शटडाउन किया

0 999,071

नई दिल्ली/मुंबई. कोरोना वायरस अब देश के सामने बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब संख्या 153 हो गई है. इनमें 25 विदेशी हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 42 पॉजिटिव केस है. इस बीच कोलकाता में पहला संक्रमित मरीज मिला है. यह शख्स लंदन से भारत आया था. कोरोना से निपटने के लिए सरकारें तीन स्तर पर काम कर रही है. पहला कोरोना से पीड़ित लोगों की पहचान करना. दूसरा संक्रमित शख्स और उनके संपर्क में आए लोगों को आईसोलेशन वार्ड में डालना और तीसरा लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं होने देना.

  •  सेना में संक्रमण का पहला मामला मंगलवार को सामने आया। यहां स्काउट का एक जवान कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया। उसके पिता की ट्रैवल हिस्ट्री से पता चला है कि वे ईरान से लौटे थे और संक्रमित पाए गए। जवान के परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है। सेना के अलावा प. बंगाल और पुड्डुचेरी में भी पहले केस सामने आए।
  • बंगाल में 18 साल का युवक और पुड्डुचेरी में 68 साल की महिला संक्रमित पाई गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से निपटने के प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि 54 हजार से ज्यादा लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। मंत्रालय ने कहा कि अगर किसी पड़ोसी देश को भी मदद की जरूरत है तो हम इसके लिए तैयार हैं।
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमित हो गया है. वह कोरोना से पीड़ित मरीज का इलाज कर रहा था. डॉक्टर के अंदर कोरोना के सिम्टम्स मिले थे, जिसके बाद उसका टेस्ट कराया गया. टेस्ट पॉजिटिव आ गया है. डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराया गया है. इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा 153 हो गया है.
  • कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना के दो नए केस सामने आए हैं. 6 मार्च को अमेरिका से आए 56 वर्षीय बुजुर्ग और स्पेन से लौटे एक 25 वर्षीय युवती का टेस्ट पॉजिटिव आया है. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कर्नाटक में अब तक 13 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक की मौत हो चुकी है.
  • दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस मिला है. यह शख्स इंडोनेशिया से यात्रा करके लौटा था. इसकी पुष्टि गौतमबुद्धनगर के सीएमओ डॉक्टर अनुराग भार्गव ने की. उन्होंने कहा कि शख्स को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
  • कोरोना वायरस का एक और मामला तेलंगाना में आया है. यूनाइटेड किंगडम से आए एक और शख्स का रिजल्ट पॉजिटिव आ गया है. तेलंगाना में अब तक कोरोना के 6 केस आए हैं, जिसमें एक सही होकर घर जा चुका है.

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि वे संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी अपने जिलों की सर्विलांस यूनिट को दें। इसके अलावा अगर उनकी जानकारी में कोई ऐसा व्यक्ति आता है, जो 14 दिन के भीतर संक्रमण प्रभावित किसी देश से लौटा है और उसमें कोरोना के लक्षण भी मिल रहे हैं तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जाए। उसका प्रोटोकॉल के तहत ही इलाज भी किया जाए।

जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की एंट्री बैन

संक्रमण की आशंका के चलते दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। यहां धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है। नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग चल रहे प्रदर्शन को भी खत्म किया जा सकता है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि 31 मार्च तक डांस बार और पब जैसे सार्वजनिक स्थलों को बंद किया जाए। पहला केस सामने आने के बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्य को शटडाउन कर दिया है। बुधवार से इस महीने के अंत तक सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा और जिम बंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में विदेशी पर्यटकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित, यहां 41 मामले सामने आए
महाराष्ट्र में देशभर में सबसे ज्यादा 41 मामले सामने आए हैं। मंुबई पुलिस ने पब, डांस बार, डिस्कोथेक और इसी तरह के सार्वजनिक स्थलों को 31 मार्च तक बंद रखने के लिए कहा है। पुलिस राज्य के समुद्र तटों को भी खाली करवा रही है। पुलिस ने वॉट्सऐप पर फेक न्यूज पहुंचाने वाले एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। हालांकि, बस और ट्रेन जैसी जरूरी सेवाएं जारी रखी गई हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये जरूरी सेवाएं हैं और इसलिए अभी इन्हें बंद करने का फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि हम लोगों से यह अपील जरूर कर रहे हैं कि वे अनावश्यक यात्राओं से बचें।

संक्रमण के मामले

  • बेंगलुरु के स्वास्थ्य विभाग ने कहा- कर्नाटक में मंगलवार को 11वें मामले की पुष्टि हुई। बेंगलुरु की 67 साल की महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वह 9 मार्च को दुबई से लौटी थी।
  • दिल्ली के छावला केंद्र में कोरोना पॉजिटिव मिले नागरिक 15 मार्च को इटली के मिलान से लौटे 216 लोगों के बैच में शामिल थे।
  • मुंबई और पिंपरी-चिंचवाड़ में मंगलवार को 1-1 युवक संक्रमित मिला। दोनों युवक अमेरिका से लौटे थे।
  • तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री इटाला राजेंद्र ने कहा- राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है। इंडोनेशिया के युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह दिल्ली से तेलंगाना आया था।
  • सरकार के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के छावला स्थित क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है।

दिल्ली पुलिस का आदेश- 31 मार्च तक सभी धरना-प्रदर्शन पर रोक

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। 31 मार्च तक सभी धरना, प्रदर्शन व अन्य कार्यक्रमों को रद्द करने का आदेश जारी किया गया है। पुलिस ने कहा कि इसमें किसी तरह की सहूलियत नहीं दी जाएगी। पुलिस किसी भी तरह के कार्यक्रम के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं जारी करेगी। इस आदेश के बाद अब शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन पर खतरा मंडराने लगा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस शाहीनबाग से प्रदर्शनकारियों को हटा सकती है।

देश में 54 हजार लोगों की सर्विलांस पर रखा गया

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि इस समय कोरोनावायरस को कंट्रोल करने के लिए इंटिग्रेडेट डिजीज सर्विस सिस्टम से 54 हजार लोगों पर सर्विलांस रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल और एयर लाइन से जुड़े कर्मचारियों समेत दूसरे स्टाफ कोरोनावायरस के प्रकोप के बावजूद दूसरे देशों से लोगों को ला रहे हैं। डॉक्टर और पैरामेडिकल्स रिस्क लेकर अपना काम कर रहे हैं।

  • संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अपील की है कि निजी प्रयोगशालाओं को बिना किसी कीमत पर कोरोनावायरस डायग्नोसिस की पेशकश करनी चाहिए। हम लोगों ने वुहान, इटली, ईरान से हमने लोगों को रेस्क्यू किया है।
  • एक रिपोर्टर ने पूछा कि वेस्टर्न मीडिया का कहना है कि भारत में मामले ज्यादा हैं, लेकिन इसे छिपाया जा रहा है। इस पर स्वास्थ्य सचिव अनिल मलिक ने कहा- सारे प्रोटोकॉल के अनुसार की केस की जानकारी दी जा रही है। लोगों में भ्रम फैलाना बंद दिया जाना चाहिए।
  • 110 लैब नोटिफाई किया जा चुका है। हम सारे केस के लिए तैयार हैं। हमारे पास इससे निपटने के लिए पर्याप्त सुविधाएं हैं। देशभर के अस्पतालों में हमने बेड की संख्या बढ़ाई है। स्टाफ और डॉक्टर्स को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। रेलवे, डिफेंस और पैरामिलिट्री हॉस्पिटल्स के स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
  • जब कोरोना को लेकर चर्चा शुरू नहीं हुई थी। उस दौरान भी जिन लोगों ने विदेश यात्रा की थी। उन्हें हम ट्रेस कर रहे हैं और उन तक पहुंचकर जानकारी हासिल कर रहे हैं।
  • अगर हमारे किसी भी पड़ोसी देश को डॉक्टर या मेडिकल असिस्टेंट की जरूरत होगी तो हम उन्हें देने के लिए तैयार हैं।

डीजीसीए ने कहा- सभी प्लेन हर 24 घंटे डिस इन्फैक्ट किया जाए
डीजीसीए ने कोरोनावायरस को लेकर सभी एयरलाइंस को निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में कम से कम एक बार हर प्लेन की सफाई करें। प्लेन में हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें। प्लेन में कम से कम एक प्रीकॉशन किट होना अनिवार्य है। ये किट क्रू मेंबर्स के लिए है, जिनका कई संदिग्ध केस से रोजाना आमना-सामना हो रहा है।

स्वर्ण मंदिर में सैनिटाइजर बांटा जा रहा

पंजाब के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को हैंड सैनिटाइजर देने का फैसला किया है। वहीं दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई है। हालांकि, विधि-विधानों को पूरा किया जाएगा और इसकी वेबकास्टिंग करने का फैसला लिया गया है।

सेना के डायरेक्टर जनरल मेडिकल सर्विसेज लेफ्टिनेंट जनरल आरएस ग्रेवाल ने कहा है कि नौसेना और एयरफोर्स की मदद से जैसलमेर, हैदराबाद, कोलकाता, गोरखपुर, चेन्नई, सूरत, झांसी, जोधपुर और अन्य स्थानों पर क्वारैंटाइन सुविधा बनाई गई है।

तीन देशों से आने वाले यात्रियों पर रोक

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 18 मार्च से 31 मार्च तक यूरोपियन यूनियन, तुर्की और ब्रिटेन के यात्रियों के भारत आने पर रोक लगा दी गई है। सऊदी अरब, कतर और ओमान से आने वालों सभी लोगों को 14 दिनों तक क्वारैंटाइन में रखना जरूरी कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने ट्रैवेल एडवाइजरी जारी कर ट्रेन, बस और प्लेन से गैर जरूरी यात्रा करने से बचने के लिए कहा है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आज से पर्यटकों के लिए ताजमहल को बंद कर दिया गया है।

ताज-कुतुबमीनार समेत सभी संरक्षित स्थल 31 मार्च तक बंद

कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए भारतीय पुरातत्व विभाग ने 31 मार्च तक देश के सभी संरक्षित स्थलों को बंद कर दिया है। इसमें दिल्ली की कुतुबमीनार और आगरा का ताजमहल भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी मंत्रालयों को अपने इमारतों में थर्मल स्कैनर लगाने के लिए कहा गया है।

अपडेट्स:

  • सेना के सूत्रों के मुताबिक, पुणे में एक सैन्य संस्थान में सेना के अफसर और एक महिला को कुछ लक्षण सामने आने के बाद क्वारैंटाइन किया गया है। जरूरी होने पर उनकी जांच की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने कोरोनावायरस महामारी को लेकर वैश्विक स्थितियों पर चर्चा की।
  • 19 से 23 मार्च तक देश के 86 शहरों में आयोजित किए जाने वाली परीक्षाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं। अब परीक्षा अप्रैल के अंतिम हफ्ते में होगी।
  • मुंबई में मंगलवार को 64 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले कलबुर्गी में 63 साल के एक व्यक्ति की और दिल्ली में 69 साल की महिला की जान गई थी।
  • मुंबई में जारी कैबिनेट की बैठक में सभी सरकारी दफ्तरों को अगले 7 दिनों तक बंद करने पर फैसला हो सकता है। इसमें जरूरी सेवाओं, जैसे पुलिस, हॉस्पिटल, फायर ब्रिगेड को अलग रखा जाएगा।
  • कोरोनावायरस के कारण 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद ताजमहल पहली बार बंद कर दिया गया है।
  • महाराष्ट्र के बुलढाणा में भी एक बीमार बुजुर्ग ने दम तोड़ा था, लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
  • बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने अनिवार्य सेवाएं छोड़कर अन्य सभी प्रकार के ऑफिस में 50% कर्मचारियों से ही काम लेने का निर्देश जारी किया है।
  • भारत सरकार ने अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलेशिया के यात्रियों पर 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से रोक लगाई।
  • कोरोनावायरस की वजह से फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ पुणे के आह्वान पर शहर में सभी दुकानें 3 दिन के लिए बंद की गईं।
  • रतलाम रेल मंडल ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए की, ताकि बेवजह भीड़ न जुटे।
  • ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग संस्थान ने श्रद्धालुओं से तीर्थयात्रा टालने का आग्रह किया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- सभी को मास्क पहनना जरूरी नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क पहनने की एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि सभी को मास्क पहनना जरूरी नहीं है। जिन्हें खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो वे मास्क पहनें। इनके अलावा जो लोग कोरोनावायरस संक्रमितों या सांस के मरीजों की देखरेख कर रहे हैं, उन्हें मास्क पहनना जरूरी है। यह भी कहा गया है कि मास्क पूरी तरह खोल कर पहनना चाहिए और यह चेहरे से नीचे तक होना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने खुद को आइसोलेट किया

कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वाले 63 साल के व्यक्ति के इलाज में लगे एक डॉक्टर भी संक्रमित हो गए हैं। डॉक्टर और उनके परिवार के सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। उधर, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने कोरोनावायरस संक्रमण के शक में खुद को अलग-थलग कर लिया है। वे अभी केरल के त्रिवेंद्रम में हैं।

महाराष्ट्र में आइसोलेशन में भर्ती मरीजों के बाएं हाथ पर मुहर लगाई जा रही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.