कोरोना देश में LIVE / अब तक 55 हजार 792 मामले: दिल्ली में आज 37 आईटीबीपी जवान पॉजिटिव मिले, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार
24 घंटे में 3602 संक्रमित बढ़े, 1191 ठीक हुए; महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 1233 मरीज बढ़े अश्वगंधा जैसी 4 आयुर्वेदिक दवाओं का हेल्थ वर्कर्स पर गुरुवार से क्लीनिकल ट्रायल केंद्र एमएसएमई के अलावा सभी सेक्टर के लिए फाइनेंशियल पैकेज पर काम कर रहा
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 हजार 792 हो गई है। गुरुवार को महाराष्ट्र में 1362, गुजरात में 388, तमिलनाडु में 508, पंजाब में 118, राजस्थान में 83, उत्तरप्रदेश में 73 समेत 2800 से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। दिल्ली में आईटीबीपी के 37 नए जवान संक्रमित मिले हैं। अब तक कुल 82 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 52 हजार 952 संक्रमित हैं। 35 हजार 902 का इलाज चल रहा है। 15 हजार 2066 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1783 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार छोटो उद्योगों के साथ-साथ सभी सेक्टर के लिए फाइनेंशियल पैकेज पर काम कर रही है। गुरुवार को सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव गिरिधर अरामने ने बताया कि भारत सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय और आर्थिक मामलों से जुड़ा विभाग अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए राहत पैकेज पर काम कर रही है। इसमें इकोनॉमी से जुड़े सभी सेक्टर शामिल हैं।
जून-जुलाई में बढ़ सकता संक्रमण
दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि जून और जुलाई महीने में कोरोना संक्रमण चरम पर पहुंच सकता है। मौजूदा डाटा और जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं, उनके हिसाब से संक्रमण बढ़ने का खतरा है। हालांकि इसे प्रभावित करने वाले कई फैक्टर हैं। वक्त बीतने पर ही हम यह जान सकते हैं कि यह फैक्टर कितने प्रभावी हैं और लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने से क्या फायदा हुआ।