कोरोना देश में LIVE / अब तक 7 हजार 608 मामले: दिल्ली में हॉट स्पॉट रहा दिलशाद गार्डन संक्रमण मुक्त हुआ, 15 दिन चले ऑपरेशन शील्ड से मिली कामयाबी

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले आए। शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 871 मरीज मिले। अकेले महाराष्ट्र में 210 नए केस मिले। इससे एक दिन पहले देश में 813 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या में 27 दिन में 100 गुना से ज्यादा हो गई है। राज्य में 14 मार्च को कोरोना के 14 मरीज थे, जो 10 अप्रैल को 1 हजार 574 हो गए। यहां इस बीमारी से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है।

0 999,219
  • दिलशाद गार्डन में 123 मेडिकल टीमों के जरिए 15 हजार से ज्‍यादा लोगों की स्‍क्रीनिंग की गई
  • 123 मेडिकल टीमों ने 4032 घरों में रहने वाले 15 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की
  • देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 800 से ज्यादा मरीज मिले, सबसे ज्यादा 210 महाराष्ट्र में

नई दिल्ली. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 183 मामले सामने आए। यहां एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज बढ़े। इस बीच एक अच्छी खबर भी है। यहां इस बीमारी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन शील्ड से राजधानी के दिलशाद गार्डन को संक्रमण मुक्त करने में कामयाबी मिली है। पिछले महीने यह इलाका देश में चिह्नित किए गए 10 हॉट स्पॉट में से एक था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि इस इलाके में बीते 10 दिनों में संक्रमण का नया मामला नहीं आया है।

17 मार्च को 2 संक्रमित मिले थे

दिलशाद गार्डन को मार्च के आखिरी में सील किया गया था। यहां सबसे पहले 17 मार्च को 38 साल की एक महिला और उसका 19 साल का बेटा पॉजिटिव पाया गया था। वह सऊदी अरब से अपने पति से मिलकर लौटी थी। इसके बाद वह मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर समेत कई लोगों के संपर्क में आई। यहां जब एक के बाद 8 संक्रमित मिले तो इस इलाके को सील कर दिया गया। 123 मेडिकल टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने 4 हजार 32 घरों में 15 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की। जिनमें संक्रमण के लक्षण दिखे उन्हें क्वारैंटाइन किया गया।

कल एक दिन में सबसे ज्यादा 871 मरीज मिले

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले आए। शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 871 मरीज मिले। अकेले महाराष्ट्र में 210 नए केस मिले। इससे एक दिन पहले देश में 813 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या में 27 दिन में 100 गुना से ज्यादा हो गई है। राज्य में 14 मार्च को कोरोना के 14 मरीज थे, जो 10 अप्रैल को 1 हजार 574 हो गए। यहां इस बीमारी से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है।

आज 4 राज्यों में 26 केस आए

राजस्थान मेंं 18, उत्तरप्रदेश-झारखंड में 3-3, जबकि महाराष्ट्र में 2 नए मामले सामने आए। अब देश में संक्रमितों की संख्या 7 हजार 626 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 7 हजार 447 संक्रमित हैं। इनमें से 6 हजार 565 का इलाज चल रहा है। 643 ठीक हुए हैं और 239 की मौत हो चुकी है।

पांच दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
10 अप्रैल 869
09 अप्रैल 813
05 अप्रैल 605
04 अप्रैल 579
07 अप्रैल 573

25 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण   

राज्य कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 1574 110 188
तमिलनाडु 911 9 44
दिल्ली 903 14 27
तेलंगाना 487 12 45
राजस्थान 579 8 60
मध्यप्रदेश 451 41 25
उत्तरप्रदेश 433 4 32
आंध्रप्रदेश 381 6 10
केरल 364 3 124
गुजरात 378 19 33
कर्नाटक 207 6 34
जम्मू-कश्मीर 207 4 6
हरियाणा 176 4 36
पंजाब 151 11 20
पश्चिम बंगाल 116 7 16
बिहार 60 1 15
ओडिशा 50 1 12
उत्तराखंड 35 0 5
असम 29 1 0
हिमाचल प्रदेश 28 2 2
चंडीगढ़ 19 2 7
छत्तीसगढ़ 18 0 10
लद्दाख 15 0 11
झारखंड 17 1 0
अंडमान-निकोबार 11 0 10
गोवा 7 0 1
पुडुचेरी 7 0 1
मणिपुर 2 0 1
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
त्रिपुरा 2 0 0

ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 7 हजार 447 संक्रमित हैं। इनमें से 6 हजार 565 का इलाज चल रहा है। 643 ठीक हुए हैं और 239 की मौत हो चुकी है।

6 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश के हाल

  • महाराष्ट्र, संक्रमित 1576: औरंगाबाद में शनिवार को 2 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। जिले में अब कोरोना के 20 मरीज हैं। इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि एक ठीक हो गया है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 210 नए केस सामने आए। राज्य में शुक्रवार को 12 मौतें हुईं। यहां इस बीमारी से 110 लोग जान गंवा चुके हैं।
  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 451: शुक्रवार को संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए। इनमें से 22 रिपोर्ट इंदौर में और 14 भोपाल में पॉजिटिव आई हैं। इंदौर में अब 235 और भोपाल में 112 संक्रमित हैं। इनके अलावा उज्जैन में 15, बड़वानी में 14, मुरैना में 13, खरगोन में 12, जबलपुर में 9, ग्वालियर-इटारसी में 6-6, खंडवा में 5, छिंदवाड़ा में 4, देवास में 3, शिवपुरी-विदिशा में 2-2, जबकि धार, बैतूल, श्योपुर, रायसेन, रतलाम में 1-1 मरीज हैं।
  • राजस्थान, संक्रमित- 579: शनिवार को 18 नए मामले सामने आए। इनमें से कोटा में 14 और बीकानेर में 4 मरीज मिले। राज्य में शुक्रवार को 99 संक्रमित मिले थे। अकेले जयपुर में 53 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इसके अलावा जैसलमेर में 16 (इनमें 8 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 12, जोधपुर में 8, झालावाड़ में 3 मरीज मिले। अलवर, भरतपुर और कोटा में 1-1 केस सामने आया है।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 436: आगरा में शनिवार को 3 और संक्रमित मिले। राज्य में शुक्रवार को कुल 23 नए मामले सामने आए। कुल संक्रमितों में से 210 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। प्रयागराज में एक प्रोफेसर पर तब्लीगी जमात में जाने की जानकारी छिपाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रोफेसर और उनकी पत्नी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।
  • बिहार, संक्रमित- 60: सीवान में शुक्रवार को एक परिवार के 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वे ओमान से लौटे एक संक्रमित के संपर्क में आए थे। बिहार में कोरोना के सबसे ज्यादा 29 मरीज सीवान में ही हैं। राज्य में एक मरीज की मौत हुई है, जबकि 15 ठीक हो चुके हैं।
  • दिल्ली; संक्रमित- 903: दिल्ली में कोरोना के शुक्रवार को 183 नए केस सामने आए। इसमें से 154 निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात के मरकज से जुड़े हैं। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जाकिर नगर की गली नंबर 18 से 22 और पास की अबू बकर मस्जिद को कंटेनमेंट जोन घोषित हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली में चुने गए हॉटस्पॉट में घर-घर जाकर मेडिकल स्कैनिंग की जा रही है। निजामुद्दीन इलाके में 6 हजार घरों में स्कैनिंग की जा चुकी है।गुजरात, संक्रमित- 432: शनिवार को 54 नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 1 हजार 593 टेस्ट किए गए। इनमें से 1 हजार 187 रिपोर्ट निगेटिव आईं। 124 मरीज पॉजिटिव मिले। 282 रिपोर्ट का इंतजार है। सबसे ज्यादा 228 संक्रिमित अहमदाबाद में और इसके बाद 77 वडोदरा में हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.