कोरोना से किसे ज्यादा खतरा:महिलाओं के मुकाबले पुरुष संक्रमितों की मौतें ज्यादा; अब तक जिनकी जान गई, उनमें 60 से ज्यादा उम्र वाले 51% और 45 से कम उम्र वाले 13%

वही दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को माना कि दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के लिए हमने टेस्ट को बढ़ाने का फैसला किया है हम एक हफ्ते के अंदर 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे पास 14 हजार से अधिक बेड हैं, जिसमें 10 हजार से अधिक बेड खाली हैं।

0 990,074

नई दिल्ली। देश में अब तक 59 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 51% संक्रमितों की उम्र 60 साल से ज्यादा थी। चार अगस्त को देश में कुल मौतों का आंकड़ा 40 हजार से कम था। उस वक्त तक जिनकी जान गई, उनमें 50% लोग ऐसे थे जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा थी। पिछले 20 दिन में 60 से ज्यादा उम्र के संक्रमितों की मौत के मामले बढ़े हैं।

महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। चार अगस्त तक जिन लोगों की जान गई उनमें 68% पुरुष थे। अब ये आंकड़ा बढ़कर 69% पहुंच गया है। जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई उनमें 45 साल से कम उम्र लोगों का औसत सिर्फ 13% है।

वही दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को माना कि दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के लिए हमने टेस्ट को बढ़ाने का फैसला किया है हम एक हफ्ते के अंदर 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे पास 14 हजार से अधिक बेड हैं, जिसमें 10 हजार से अधिक बेड खाली हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना को लेकर एक बैठक की। इसके बाद कहा कि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है और मौत के आंकड़े कम हो रहे हैं. एक वक्त था, जब सौ से अधिक मौतें हो रही थीं, आज 20 से कम मौतें हो रही हैं। हमारा मृत्यु दर शून्य करने का लक्ष्य है। उधर, देश में संक्रमितों की संख्या 32 लाख 39 हजार 096 हो गई है। ये आंकड़े covid19india के मुताबिक हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 67 हजार 151 केस मिले। वहीं, 1059 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ देश में अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 32 लाख 34 हजार 475 हो गई है। इनमें 7 लाख 7 हजार 267 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, 24 लाख 67 हजार 759 लोग स्वस्थ हो गए हैं। अब तक देश में 59 हजार 449 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, मंगलवार को देश में 8 लाख 23 हजार 992 टेस्ट किए गए। इसके साथ अब तक 3 करोड़ 76 लाख 51 हजार 512 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
  • महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 122 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से 2 की मौत हो गई।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि कुछ गैर जिम्मेदार लोगों के मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्‍टेंसिंग नहीं रखने से देश में कोरोना महामारी बढ़ रही है। भार्गव ने यह भी कहा कि आईसीएमआर ने दूसरा राष्ट्रीय सीरो सर्वे शुरू किया है, जो सितंबर के पहले सप्ताह तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले राष्ट्रीय सीरो सर्वे की पूरी रिपोर्ट की दो बार समीक्षा की गई है। इस हफ्ते के अंत में इसे इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित किया जा सकता है।
  • केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाईक पिछले 14 दिनों से मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अब उनकी हालत पहले से बेहतर है। मंगलवार को हुए कोरोना जांच में वे पॉजिटिव मिले थे।

पांच राज्यों के हाल

1) मध्यप्रदेश
राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले एक हफ्ते में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमित 22% ज्यादा मिले हैं। इसकी वजह सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ होना और गाइडलाइन को दरकिनार करना है। पिछले 11 दिन में आठ बार संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार हुआ है। मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा 1374 नए संक्रमित मिले। यही नहीं, 10 दिनों में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब संक्रमितों की संख्या 900 से कम रही हो।
भोपाल और इंदौर दो ऐसे जिले हैं जहां संक्रमितों की संख्या 10-10 हजार से अधिक पहुंच गई है। आठ अन्य जिले ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, उज्जैन, खरगोन, नीमच, बड़वानी और सागर में संक्रमितों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो चुकी है।

2) राजस्थान
राजस्थान में कोरोना की दर और दायरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को लगातार दसवें दिन 1300 से ज्यादा रोगी सामने आए। यह किसी एक दिन में मिले मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। चिंता की बात ये है कि पिछले दस दिन के अंदर ही 13,346 मरीज बढ़ गए। 15 अगस्त को रोगियों की संख्या 59,979 थी, जो 25 अगस्त तक बढ़कर 73,325 तक पहुंच गई।
उधर, राज्य में मंगलवार को जयपुर और कोटा में 3-3, जोधपुर और बूंदी में 2-2, उदयपुर, डूंगरपुर और अजमेर में 1-1 की मौत हुई। 15 अगस्त को कुल मौतों की संख्या 862 थी, जो 25 अगस्त तक 980 हो गई। जोधपुर और जयपुर में फिर लगातार तीसरे दिन 200 से ज्यादा रोगी मिले।

3) बिहार
राज्य में बस सर्विस मंगलवार को फिर शुरू हो गई। 25 हजार सरकारी और निजी बसों के पहियों पर पिछले 154 दिनों से ब्रेक लगा हुआ था। इस दौरान 15 अरब रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। पटना में सरकारी बसों को लगभग 27 करोड़ और प्राइवेट बसों को 95 करोड़ का घाटा हो चुका है। उधर, बिहार में मंगलवार को 75.4 हजार सैंपल्स की जांच की गई।

4) महाराष्ट्र
राज्य में मंगलवार को 43.2 हजार सैंपल्स की जांच की गई। इससे पहले सोमवार को 46 हजार 616 टेस्ट किए गए थे। उधर, राज्य में पांच जिले ऐसे हैं, जहां रिकवरी रेट 80% से ज्यादा हो गया है। मुंबई में 81.3%, ठाणे में 81.9%, अकोला में 80.9%, हिंगोली में 82.1% और गढ़चिरौली में 86.8% है।

5) उत्तरप्रदेश
राज्य में मंगलवार को पहली बार 5 हजार से ज्यादा मामले मिले। वहीं, 18 अगस्त से लगातार राज्य में 4 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी कर रही है। उधर, सरकार ने राज्य में 30 सितंबर तक कोई भी सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और सभाएं आयोजित करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.