कोरोना देश में:केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा- वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त एक्शन लें; जुर्माना या जेल भी हो सकती है
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि कोवैक्सिन और कोवीशील्ड दोनों ही वैज्ञानिकों के मानकों पर खरा उतरा है। दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए इसको लेकर अफवाह फैलाने या झूठ बोलने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती करने का फैसला लिया है। राज्य और केंद्र शासित राज्यों को पत्र लिखकर केंद्र सरकार ने कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 1860 (IPC) या फिर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की जाए। इन दोनों कानूनों के तहत दोषियों पर जुर्माना लगाने और जेल भेजने का प्रावधान है।
वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि कोवैक्सिन और कोवीशील्ड दोनों ही वैज्ञानिकों के मानकों पर खरा उतरा है। दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए इसको लेकर अफवाह फैलाने या झूठ बोलने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- फेस मास्क अभी अनिवार्य रखा जाए
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि कम से कम अगले तीन महीने तक 100% फेस मास्क की अनिवार्यता को सुनिश्चित करें। कोर्ट ने कहा वैक्सीनेशन एक लंबी प्रक्रिया है। इसके बाद भी लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत होने में समय लगेगा। इसलिए तब तक सुरक्षा जरूरी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है। पहले फेज के वैक्सीनेशन ड्राइव के खत्म होने और दूसरे फेज के वैक्सीनेशन ड्राइव के शुरू होने की जानकारी भी मांगी है।
सोमवार को 8 हजार नए मरीज मिले
सोमवार को देश में 8289 नए कोरोना मरीज मिले। 14 हजार 69 लोग रिकवर हुए और 100 की मौत हो गई। अब तक 1 करोड़ 6 लाख 76 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 3 लाख 43 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 53 हजार 608 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1 लाख 75 हजार 585 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।
कोरोना अपडेट्स
- दिल्ली में सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी हो गई है। इसके मुताबिक, जल्द ही दिल्ली में लोगों के बीच कोरोना से लड़ने के लिए हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो जाएगी। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। मतलब इन लोगों को इलाज की जरूरत भी नहीं पड़ी और ये ठीक हो गए।
- भारत अब दुनिया के उन टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है जहां कोरोना के चलते हर दिन सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं। पिछले 12 दिनों से देश में 200 से कम मौतें हो रहीं हैं। अब इस मामले में भारत का स्थान दुनिया में 16 से 20 नंबर के बीच में रहता है।
- अभी हर दिन अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं। रविवार को यहां 1,844 लोगों ने जान गंवाई। दूसरे नंबर पर मैक्सिको है। यहां रविवार को 1,470 मौतें हुईं।