कोरोना :पंजाब में होगा वैक्सीनेशन ड्राइव का ट्रायल; ब्रिटेन जाने वाली वंदे भारत मिशन की फ्लाइट्स भी बैन
नागपुर में कोरोना के नए स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज मिला है। ब्रिटेन से नागपुर आए व्यक्ति (28) की कोरोना रिपोर्ट 15 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी। हालांकि, उसमें नए स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है। सैम्पल को जांच के लिए पुणे भेजा गया है। नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी।
इस बीच, पंजाब सरकार ने क्रिसमस और शहीदी सभा मनाने के लिए नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। क्रिसमस एंज्वाय करने के लिए आज नाइट कर्फ्यू नहीं रहेगा। इसी तरह शहीदी सभा मनाने के लिए 25 से 27 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू हटाया गया है। इसके पहले राज्य सरकार ने 5 जनवरी तक राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया था।
यूके के लिए वंदे भारत फ्लाइट्स पर भी रोक
ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन मिलने के चलते भारत सरकार ने वहां जाने वाली वंदे भारत की फ्लाइट्स पर भी कुछ समय के लिए रोक लगा दी है। एविएशन विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
20 राज्यों में मौत की दर नेशनल एवरेज 1.4% से कम
देश के 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में से 20 में कोरोना से हुई मौत की दर नेशनल एवरेज 1.4% से भी कम हो गई है। 3.2% के साथ पंजाब टॉप पर है। 2.6% के साथ महाराष्ट्र दूसरी पायदान पर है। लक्षद्वीप इकलौता ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है, जहां कोई केस नहीं आया है।
देश में बुधवार को 24 हजार 236 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, 29 हजार 364 मरीज ठीक हो गए, जबकि 302 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 5450 की कमी आई। अब तक कुल 1 करोड़ 1 लाख 23 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 96.92 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.46 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.81 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
कोरोना अपडेट्स
- उत्तराखंड सरकार ने 10वीं और 12वीं तक के स्टूडेंट्स का विंटर वेकेशन कैंसिल कर दिया है। गुरुवार को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।
- कर्नाटक सरकार ने क्रिसमस से पहले बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य में आज से शुरू होने वाले नाइट कर्फ्यू का आदेश वापस ले लिया है। ये फैसला टेक्निकल कमेटी के रिव्यू के आधार पर लिया गया है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पब्लिक की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसके अलावा बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि क्रिसमस के चलते मध्यरात्रि में भीड़ के जमा होने को मंजूरी दी जा सकती है।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने फ्रंट लाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स समेत 51 लाख लोगों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन्हें पहले फेज में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले फेज के वैक्सीनेशन के लिए एक करोड़ दो लाख वैक्सीन की जरूरत होगी, क्योंकि वैक्सीन के दो डोज देने होंगे। हमारे पास फिलहाल 74 लाख डोज को स्टोर करने के इंतजाम हैं, जिसे हम अगले एक हफ्ते में बढ़ाकर 1.15 करोड़ करने जा रहे हैं।
- ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की SOP के बाद राज्यों में युद्धस्तर पर काम शुरू हो गया है। गोवा में 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात से आए पैसेंजर्स की लिस्ट तैयार कर ली गई है। इनकों ट्रेस करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने प्रयास तेज कर दिए हैं।
- नागपुर में कोरोना के नए स्ट्रेन का संदिग्ध मरीज मिला है। ब्रिटेन से नागपुर आए व्यक्ति (28) की कोरोना रिपोर्ट 15 दिसंबर को पॉजिटिव आई थी। हालांकि, उसमें नए स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है। सैम्पल को जांच के लिए पुणे भेजा गया है। नागपुर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी।