कोरोना देश में:स्वदेशी वैक्सीन आने की उम्मीदें बढ़ीं, भारत बायोटेक का दावा- कोवैक्सिन का जानवरों पर ट्रायल कामयाब रहा, देश में अब तक 46.60 लाख केस

देश में अब तक 77 हजार 526 लोगों की मौत हुई, 9.57 लाख का इलाज चल रहा शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 97 हजार 654 नए मरीज बढ़े, 81 हजार 455 लोग ठीक भी हुए

0 1,000,257

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर है। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ मिलकर कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन ”कोवैक्सिन” बना रही भारत बायोटेक ने वैक्सीन के एनिमल ट्रायल के सफल होने की जानकारी दी है। कंपनी की तरफ से ट्वीट में कहा गया कि ”भारत बायोटेक गर्व से ‘कोवैक्सीन’ के एनिमल स्टडी के रिजल्ट की घोषणा करता है। यह रिजल्ट लाइव वायरल से प्रोटेक्ट करता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.