अब तक 18392 केस: ममता केंद्र की टीम बंगाल भेजने पर नाराज, प्रधानमंत्री से कहा- टीम भेजने का फैसला समझ से परे, आप पहले वजह बताइए

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में लॉकडाउन उल्लंघन की शिकायतों को लेकर इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम भेजने का फैसला लिया है सेना ने जवानों को कोरोना संक्रमण से दूर रखने के लिए ग्रीन, यलो और रेड कैटेगरी में बांटा है, 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने वाले ग्रीन कैटेगरी में रहेंगे

0 1,000,303

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार के बीच लॉकडाउन के उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की समीक्षा को लेकर तकरार शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की 6 सदस्यीय इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी) राज्य में भेजे जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया- हम कोरोना महामारी के खिलाफ केंद्र सरकार के सहयोग और सुझावों का स्वागत करते हैं। हालांकि, केंद्र ने पश्चिम बंगाल समेत कुछ अन्य राज्यों में आईएमसीटी को भेजने का जो फैसला लिया है, उसका उद्देश्य समझ से परे है।

ममता ने नाराजगी जताते हुए कहा- मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से राज्य के इन जिलों में केंद्र की टीम को भेजे जाने का आधार पूछती हूं। मुझे यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि बिना किसी साफ वजह के मैं इसकी अनुमति नहीं दे पाऊंगी, क्योंकि यह संघीय ढांचे की भावना के खिलाफ है।

मणिपुर कोरोनावायरस से पूरी तरह मुक्त

मणिपुर कोविड-19 महामारी से पूरी तरह मुक्त हो गया। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने सोमवार को यह घोषणा की। उन्होंने कहा- हमने ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन में ढील देने का फैसला लिया है। लेकिन इंफाल में अगले आदेश तक रियायत नहीं दी जाएगी। शहरी क्षेत्रों में जरूरी सामान की सप्लाई बनाए रखने के लिए दुकानें सुबह 8 बजे से 2 बजे तक खुली रहेंगी।

भारतीय सेना ने छुट्टी पर गए जवानों को तीन वर्गों में बांटा

इधर, भारतीय सेना ने अपने जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए खास योजना बनाई है। छुट्‌टी पर गए या अस्थायी ड्यूटी से जुड़ने वाले जवानों और उनकी रिपोर्टिंग के लिए सेना ने दिशा-निर्देश तय किए हैं। इन्हें तीन कैटेगरी- ग्रीन, यलो और रेड में बांटा गया है। निर्देश में कहा गया है कि जिन जवानों ने 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर लिया वे ग्रीन कैटेगरी में होंगे। जो 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड में जाने वाले हैं वे यलो कैटेगरी में  होंगे, जबकि जिन जवानों में संक्रमण का शक होगा उन्हें रेड कैटेगरी में रखा जाएगा।

पिछले हफ्ते सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कुपवाड़ा में न्यूज एजेंसी से कहा था कि हमारे जवान जो किसी संक्रमित के संपर्क में नहीं आए हैं, उन्हें यूनिट में वापस ले जाया जा रहा है। इसके लिए बेंगलुरु से जम्मू और बेंगलुरु से गुवाहाटी के बीच 2 विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं। सेना प्रमुख ने यह भी कहा था कि भारतीय सेना में अभी सिर्फ 8 लोग कोरोना संक्रमित हैं।

संक्रमितों की संख्या 18000 के पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18392 हो गई है। सोमवार को महाराष्ट्र में 466, गुजरात में 93, आंध्रप्रदेश में 75, राजस्थान में 57, पश्चिम बंगाल में 29, उत्तरप्रदेश में 17, ओडिशा में 12, कर्नाटक में 5 और हरियाणा में 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले रविवार को 20 राज्यों में 1580 संक्रमित बढ़े। यह एक दिन में नए मामलों का सबसे बढ़ा आंकड़ा है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 17 हजार 656 मामले आए हैं। इनमें 14 हजार 255 का इलाज चल रहा है। 2841 ठीक हुए हैं, वहीं 559 लोगों की मौत हुई है।

गृह मंत्रालय ने कहा- मुंबई, इंदौर समेत 11 जिलों की स्थिति गंभीर

गृह मंत्रालय ने कुछ शहरों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चिंता जताई है। मंत्रालय का कहना है कि खासतौर पर मध्यप्रदेश के इंदौर, महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, मेदनीपुर पूर्व, 24 उत्तर परगना, दार्जीलिंग, कैलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में स्थिति गंभीर है।

कोरोना संक्रमण से जुड़े अहम अपडेट्स

  • अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. अशरफ गनी ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 5 लाख गोलियां और दूसरी दवाएं पहुंचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इस पर मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच खास दोस्ती है। इसका आधार हमारा इतिहास और संस्कृति है। हम आतंकवाद के अलावा कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में भी एकदूसरे की मदद करते रहेंगे।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि देश में कई लैब जांच की क्षमता बढ़ा रही हैं। उम्मीद है कि 31 मई तक रोजाना 1 लाख जांच होने लगेंगी।
  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि अगर सरकार व्हाइट अलर्ट के बावजूद डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हो रही हिंसा पर केंद्रीय कानून लागू करने में नाकाम रहती है तो 23 अप्रैल को ब्लैक डे मनाया जाएगा। इस दिन देशभर के डॉक्टर काला बैज लगाकर ड्यूटी करेंगे।
  • लॉकडाउन के दूसरे फेज में सोमवार से कुछ सेवाओं में सशर्त ढील दी गई। इसके साथ ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने भी टोल नाकों पर कलेक्शन शुरू कर दिया है।
  • ओडिशा में कोरोना के इलाज के लिए बनाए गए 5 हॉस्पिटल का आज लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कई अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए।
  • पुणे में 25 साल की कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे में संक्रमण नहीं है। उसे अलग वार्ड में रखा गया है।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
19 अप्रैल 1580
18 अप्रैल 1371
13 अप्रैल 1243
16 अप्रैल 1061
14 अप्रैल 1031

27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 4666 572 232
दिल्ली 2003 290 45
तमिलनाडु 1520 457 15
मध्यप्रदेश 1485 131 72
राजस्थान 1535 205 25
गुजरात 1939 131 71
उत्तरप्रदेश 1184 140 18
तेलंगाना 858 186 21
आंध्रप्रदेश 722 92 20
केरल 408 270 3
कर्नाटक 408 114 16
जम्मू-कश्मीर 368 71 5
पश्चिम बंगाल 339 62 12
हरियाणा 251 115 5
पंजाब 245 38 16
बिहार 96 42 2
ओडिशा 73 24 1
उत्तराखंड 46 9 0
हिमाचल प्रदेश 39 16 2
असम 34 19 1
छत्तीसगढ़ 36 25 0
झारखंड 42 0 2
चंडीगढ़ 29 9 2
लद्दाख 18 14 0
अंडमान-निकोबार 15 11 0
मेघालय 11 0 1
गोवा 7 7 0
पुडुचेरी 7 4 0
मणिपुर 2 1 0
त्रिपुरा 2 1 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
नगालैंड 1 0 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 17 हजार 656 मामले आए हैं। इनमें 14 हजार 255 का इलाज चल रहा है। 2841 ठीक हुए हैं, वहीं 559 लोगों की मौत हुई है। 

 

6 राज्य, 1 केंद्र शासित प्रदेश के हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1485: राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कोरोना के 78 नए मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा 40 मामले भोपाल में आए हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 254 हो गई है। एक दिन पहले यह संख्या 214 थी। धार में 15 और रायसेन में 17 नए संक्रमित मिले हैं। नई गाइडलाइन के तहत प्रदेश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन कैटेगरी में बांटा गया है। जिन जिलों में 10 से ज्यादा मामले हैं वे रेड कैटेगरी में हैं। इनमें इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, मुरैना, बड़वानी, होशंगाबाद, खंडवा, धार, देवास, विदिशा, रायसेन और आगर मालवा हैं। यहां कोई छूट नहीं है।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 4666: यहां सोमवार को 466 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 53 पत्रकार भी शामिल हैं। सभी को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। कुल 171 वीडियो जर्नलिस्ट, रिपोर्टर और फोटोग्राफर के सैम्पल लिए गए थे। इसमें से जितने भी पॉजिटिव पाए गए हैं, ज्यादातर में कोई लक्षण नजर नहीं आए। राज्य में इस बीमारी से सबसे ज्यादा 232 मरीजों की मौत हुई है।
  • राजस्थान, संक्रमित- 1535: यहां सोमवार को 57 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से जयपुर में 43, जोधपुर में 6, कोटा में 3, झुंझुनूं में 2, जबकि अजमेर, बांसवाड़ा और नागोर में 1-1 संक्रमित मिले हैं। नागौर में कोरोना हॉटस्पॉट बने बासनी गांव में शनिवार को जन्मी बच्ची भी संक्रमित पाई गई। संभवत: यह देश का पहला मामला है जब एक दिन की नवजात कोरोना पॉजिटिव मिली हो।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1184: यहां सोमवार को कोरोना के 84 नए केस सामने आए। कानपुर में 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच, मेरठ के वैलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल प्रबंधन ने अखबार में दिए विवादित विज्ञापन पर माफी मांग ली है। विज्ञापन में कहा गया था कि मुस्लिम मरीज यहां कोविड जांच कराकर ही आएं। वे निगेटिव हुए तभी इलाज किया जाएगा। अस्पताल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
  • बिहार, संक्रमित- 96: राज्य के सीवान जिले को रेड जोन में रखा गया है। यहां लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी गई है। सीवान में सबसे ज्यादा 29 संक्रमित हैं। मुंगेर, बेगूसराय, नालंदा, पटना, गया, गोपालगंज, नवादा, बक्सर, सारण, लखीसराय, भागलपुर, आरा और वैशाली ऑरेंज कैटेगरी में हैं। यहां कुछ छूट दी गई है। इनके अलावा मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल समेत 24 जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है, इसलिए इन्हें ग्रीन कैटेगरी में रखा गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.