डीएमके सांसद के भाषा ज्ञान पर विवाद:कनिमोझी से एयरपोर्ट पर अफसर ने पूछा- आपको हिंदी नहीं आती, आप भारतीय हैं?, सांसद ने कहा- हिंदी जानने का मतलब कबसे भारतीय होना हो गया?

चेन्नई एयरपोर्ट पर घटी घटना, सांसद ने ट्वीट कर दी जानकारी सीआईएसएफ ने पूरा ब्योरा मांगा, मामले की जांच के आदेश दिए

0 1,000,251

डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि को चेन्नई एयरपोर्ट पर अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने हिंदी न बोल पाने के कारण उनसे पूछा कि क्या वो भारतीय हैं? सीआईएसएफ ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। कनिमोझी ने सीआईएसएफ के तुरंत रिस्पांस देने और एक्शन लेने पर धन्यवाद भी दिया। कनिमोझी तमिलनाडु के तूतुकुड़ी से सांसद हैं। वह डीएमके की महिला शाखा की सेक्रेटरी भी हैं।

कनिमोझी के साथ यह घटना तब हुई, जब वह रविवार दोपहर दिल्ली जा रही थीं। उन्होंने ट्वीट किया, “आज एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के अधिकारी ने मुझसे पूछा- क्या मैं भारतीय हूं। मैंने अधिकारी से तमिल या अंग्रेजी में बात करने को कहा था, क्योंकि मुझे हिंदी नहीं आती।” उन्होंने #hindiimposition (हिंदी थोपना) के साथ एक और ट्वीट किया। लिखा- मैं यह जानना चाहती हूं कि कब से हिंदी जानने का मतलब भारतीय होना हो गया।”

कनिमोझी ने लिखा, “सिर्फ इसलिए कि आप किसी एक धर्म से ताल्लुक नहीं रखते हैं या एक विशेष भाषा नहीं बोलते हैं तो आप कमतर भारतीय नहीं बन जाते। मुझे लगता है कि इस देश की महानता इसकी विविधता है। कहीं न कहीं हम ये खो रहे हैं।”

सीआईएसएफ ने भी ट्वीट किया
सीआईएसफ के हेडक्वॉर्टर ने इस पर ट्वीट करके कनिमोझी को घटना की जांच कराने का आश्वासन दिया है। सीआईएसएफ ने कनिमोझी से यात्रा का पूरा ब्योरा मांगा है। हवाई अड्‌डे, तारीख और घटना का समय बताने को कहा है। यह भी कहा कि सीआईएसएफ की पॉलिसी यह नहीं है कि किसी एक भाषा पर जोर दिया जाए। सीआईएसएफ गृह मंत्रालय के अधीन सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.