महामारी के खिलाफ सेनाएं भी तैयार:2 साल में सेना से रिटायर हो चुके मेडिकल स्टाफ को वापस बुलाया जाएगा, कोविड सेंटर्स में तैनाती होगी
नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( CDS) जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को महामारी से निपटने के लिए सेना की तैयारियों और ऑपरेशन्स की जानकारी दी। इंडियन एयरफोर्स के कार्गो एयरक्राफ्ट देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन सप्लाई में मदद कर रहे हैं। सेना ने अपने अस्पतालों में भी आम लोगों के इलाज का इंतजाम किया है।
रिटायर्ड कर्मचारियों को भी बुलाया
जनरल रावत ने मोदी को बताया कि सेना ने बीते दो साल में रिटायर हुए या प्री मैच्योर रिटायरमेंट लेने वाले मेडिकल कर्मचारियों को सेवा देने के लिए वापस बुलाया है। इनकी तैनाती दो तरह से की जा रही है। इन्हें कोविड सेंटर्स में तैनात किया जा रहा है, या फिर जहां ये रहते हैं वहीं उनसे सेवा देने को कहा गया है। यह जानकारी PMO ने एक बयान में दी।
इमरजेंसी हेल्पलाइन में भी मदद
जनरल रावत ने प्रधानमंत्री को बताया कि रिटायर हो चुके मेडिकल अफसरों से कहा गया है कि वे इमरजेंसी हेल्पलाइन के जरिए लोगों की मदद करें। नेवी, आर्मी और इंडियन एयरफोर्स के तमाम कमांड हेडक्वार्टर्स में तैनात अफसरों की भी सेवाएं ली जा रही हैं।
रावत ने बताया कि आर्मी के मौजूद मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर्स का इस्तेमाल आम लोगों के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा एयरफोर्स देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए ऑपरेशन चला रही है।