बैंक फ्रॉड करने वालों पर शिकंजा:CBI ने 3,700 करोड़ के बैंक फ्रॉड के मामलों में 11 राज्यों की 100 जगहों पर छापे मारे

0 1,000,194

नई दिल्ली। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने गुरुवार को 11 राज्यों की 100 लोकेशन पर छापे मारे। ये कार्रवाई 3,700 करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड मामलों में की गई। इन फ्रॉड को लेकर देशभर में 30 FIR दर्ज हुई हैं।

CBI के स्पॉक्सपर्सन आर सी जोशी ने बताया कि देश की अलग-अलग बैंकों से मिली शिकायतों के आधार पर फ्रॉड करने वालों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव के तहत यह छापे मारे गए हैं। शिकायत करने वाले बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, SBI, IDBI, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल हैं।

जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद में भी कार्रवाई
इन बैंकों की शिकायतों के आधार पर कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुडगांव, चेन्नई, तिरुवरुर, वेल्लोर, तिरुपुर, बेंगलुरु, गुंटूर, हैदराबाद, बल्लारी, वडोदरा, कोलकाता, पश्चिम गोदावरी, सूरत, मुंबई, भोपाल, निमाडी, तिरुपति, विशाखापट्टनम, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर और श्रीगंगानगर में रेड मारी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.