जहरीली शराब का मामला:पंजाब में हुई मौतों को लेकर 11 को सोनिया गांधी के घर के बाहर धरने पर बैठेंगे सांसद सुखबीर बादल

सुखबीर बादल का आरोप-राज्य की कांग्रेस सरकार जहरीली शराब बनाने और उसको बेचने वाले गिरोह को बचा रही है

पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर बादल राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं। पंजाब में जहरीली शराब के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए वह दिल्ली में सोनिया गांधी के घर के बाहर धरना देंगे। बताया गया है कि कांग्रेस पर शराब के कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सुखबीर बादल 11 अगस्त को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर के बाहर धरना देंगे।

आपको बता दें कि हाल के दिनों में पंजाब के कुछ जिलों में जहरीली शराब पीने के कारण अभी तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में नशे के कारोबार को खत्म करने के वादे के साथ सत्ता में आए कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार इन दिनों दबाव में है। शराब से हुई मौतों के मामले में राज्य की कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजभवन के निकट प्रदर्शन कर रहे बिक्रम सिंह मजीठिया समेत शिरोमणि अकाली दल के कुछ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हाालंकि थोड़ी देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया। अब सुखबीर बादल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष साेनिया गांधी के घर के बाहर धरने का ऐलान किया है। बादल का आरोप है कि राज्य की कांग्रेस सरकार जहरीली शराब बनाने और उसको बेचने वाले गिरोह को बचा रही है। उनका यह भी कहना है कि सरकार खुद इस कारोबार में शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.