महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी का ट्वीट-एक हिंदुत्ववादी ने गांधी को गोली मारी थी

0 1,000,117

नई दिल्ली। महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल ने गांधी जी के पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजा राम और चश्मे वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को गोली मारी थी। इसलिए इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है।

वहीं दूसरी ओर राहुल पर मानहानि से जुड़े एक मुकदमे की सुनवाई 5 फरवरी से शुरू होने वाली है। फैसला आने तक सुनवाई रोजाना होगी। यह मुकदमा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने 2014 में ठाणे जिला अदालत में दायर किया था। केस से जुड़ा यह आदेश भिवंडी में सिविल कोर्ट के जज और प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट जे वी पालीवाल ने दिया है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

कश्मीर में 12 घंटे में दो एनकाउंटर

कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां शनिवार रात शुरू हुए दो एनकाउंटर में 5 आतंकी मार गिराए गए। पुलवामा में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी समेत 4 आतंकी ढेर हुए हैं। इनमें एक पाकिस्तानी भी शामिल है। दूसरा एनकाउंटर बडगाम के चिनार-ए-शरीफ इलाके में हुआ। यहां एक आतंकी मारा गया है। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। उसके पास से एक एके-56 रायफल मिली है।

इससे पहले शुक्रवार को गांदरबल पुलिस ने 24 राष्ट्रीय राइफल्स और CRPF की 115 बटालियन की टीमों के साथ 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े हैं। उनसे दो पिस्टल, तीन मैगजीन और दो चीनी ग्रेनेड बरामद किए गए। तीनों की पहचान शोपियां के फैसल मंजूर, जैपोरा के अजहर याकूब और बेगम कुलगाम के नासिर अहमद डार के रूप में हुई है।

नॉर्थ कोरिया ने पूर्वी सागर में किया 7वीं मिसाइल का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर (जापान) में एक बार फिर मिसाइल दागी है। सियोल के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने इस बात की जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह हथियार कौन सा था लेकिन जापान के कोस्ट गार्ड का कहना है कि संभवत: यह बैलिस्टिक मिसाइल थी। जनवरी में नॉर्थ कोरिया ने चार बार और हथियारों का परीक्षण किया था। जिसमें 5 और 11 जनवरी को किया गया हाइपरसोनिक मिसाइल की टेस्टिंग भी शामिल है। 3 दिन पहले भी दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। एक महीने में सबसे ज्यादा हथियारों का परीक्षण नॉर्थ कोरिया ने 2019 में भी किया था, जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ किम जोंग उन की शिखर वार्ता विफल हो गई थी।

भारत U-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, 2 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
भारत ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम 10वीं बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। अब 2 फरवरी को उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। 1 फरवरी को पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा।

भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 37.1 ओवर में 111 रन के स्कोर पर सिमट गई। रवि कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।कौशल तांबे ने सिक्स जमाकर भारत को जीत दिलाई। रवि को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.